Bihar News: 17 साल बाद लोगों को मिलेगी राहत,बायपास का सपना हुआ साकार ,जाम से जूझते उत्तर बिहार के लाखों लोगों को कष्ट से मिलेगा छुटकारा
Bihar News: एक लंबे इंतजार और बेहिसाब झंझटों के बाद आखिरकार बायपास का सपना साकार होने जा रहा है।

Bihar News: एक लंबे इंतज़ार और बेहिसाब झंझटों के बाद आखिरकार हाजीपुर-मुजफ्फरपुर बायपास का सपना साकार होने जा रहा है। 216 करोड़ की लागत और डेढ़ दशक की देरी के बाद, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने घोषणा की है कि अगले सप्ताह से बायपास का पूर्वी हिस्सा दो लेन में आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
इस अहम बायपास के खुलने से उत्तर बिहार के जिलों – जैसे मोतिहारी, सीतामढ़ी, दरभंगा और मुजफ्फरपुर – से राजधानी पटना तक आना-जाना अब और आसान हो जाएगा। अब लोगों को जाम, रेलवे फाटक और घंटों के इंतज़ार से मुक्ति मिलने वाली है।एनएचएआई के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार ने बताया कि पूर्वी साइड का कालीकरण कार्य और अन्य निर्माण पूरी तरह समाप्त हो चुका है। अब केवल कपरपूरा रेलवे गुमटी पर बने आरओबी (रेल ओवरब्रिज) का शटरिंग हटाना बाकी है।
जैसे ही रेलवे से ब्लॉक मिलेगा, यह काम भी पूरा कर दिया जाएगा और बायपास की दो लेन यातायात के लिए खोल दी जाएंगी। अगस्त के तीसरे सप्ताह तक पश्चिमी साइड की दो लेन भी चालू हो जाएंगी। यानी अगस्त के अंत तक पूरा चार लेन बायपास वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा।
17 किलोमीटर लंबे इस बायपास में जिन स्थानों पर साइड फ्लैंक धंसने की शिकायतें मिली थीं, वहां कंक्रीट से मरम्मत करा दी गई है। साथ ही दो वाहनों के ज़रिए लगातार निगरानी कराई जा रही है, ताकि बारिश या रेन कट से कोई और क्षति हो तो तुरंत सुधार हो सके।
इस बायपास का निर्माण पिछले 15 सालों से अधर में लटका हुआ था। कभी भूमि अधिग्रहण में मुआवज़े का पेंच, कभी ठेकेदार बदलने की नौबत, और कभी प्रशासनिक ढिलाई ने इस प्रोजेक्ट को लटका कर रखा। 2023 में पटना हाई कोर्ट के सख्त आदेश के बाद ही दोबारा निर्माण में तेजी आई। तीन बार डेडलाइन बढ़ी, लेकिन अब जाकर बायपास खुलने की घड़ी आई है।
बायपास के शुरु होने से पटना जाने वाले वाहनों को भारी जाम से राहतमिलेगी, वहीं रेलवे फाटक पर घंटों की फजीहत से मुक्ति भी मिलेगी.कुल मिलाकर, यह बायपास ना सिर्फ एक सड़क, बल्कि उत्तर बिहार की जनता के लिए राहत की राह बनकर उभरेगा।