Bihar roadways - बिहार के इन छह जिलों में होगा रिंग रोड का निर्माण, तीन घंटे में पहुंचेंगे पटना, सरकार ने बताया पूरा प्लान
Bihar roadways - राजधानी पटना से प्रदेश के दूसरे जिलों से बेहतर कनेक्टविटी को लेकर कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं। जिसमें अब पटना सहित छह जिलों में रिंग रोड का निर्माण करने का फैसला लिया गया है। जिसके बाद तीन घंटे में पटना पहुंच सकेंगे।

Patna - बिहार में कई जिलों से पटना की बेहतर कनेक्टविटी के लिए सड़क प्रोजेक्ट का काम चल रहा है। राज्य सरकार की कोशिश है कि बिहार के किसी भी जिले से पटना तक का सफर सिर्फ तीन घंटे में पूरी की जा सके। इस प्लान को साकार करने के लिए 6 शहरों में रिंग रोड के निर्माण की योजना बनाई गई है। रिंग रोड बनने के बाद आवागमन काफी आसान होने वाला हैं।
बता दें कि पटना में पहले से ही रिंग रोड प्रस्तावित है। अब सरकार ने राजधानी पटना के अलावा राज्य के पांच और शहरों में दरभंगा, गया, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर और कटिहार में भी रिंग रोड बनाने का फैसला किया है। इसी साल आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
विगत दिनों पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने विधानसभा में इसकी जानकारी देते हुए बताया था कि 2035 तक बिहार के किसी भी कोने से पटना अधिकतम 3 घंटे में पहुंच सकेगा। मंत्री ने कहा कि अगले 3 से 4 महीने में राज्य के किसी भी कोने से पटना तक 5 घंटे में पहुंचने का कार्यक्रम पूरा हो जाएगा। सरकार ने 2027 तक पटना को चार घंटे में पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। 2035 तक पटना हर जगह 3 घंटे में पहुंच सकेगा। 2047 तक विकसित भारत का रोडमैप इसके लिए बनाया जा रहा है।
मंत्री नितिन नवीन ने कहा। 3 घंटे में पटना पहुंचने का लक्ष्य पूरा करने के लिए 5,000 किलोमीटर की एक-लेन सड़क को टू-लेन या इससे अधिक चौड़ा किया जाएगा। लोगों को हर 20 किलोमीटर पर फोरलेन रोड की सुविधा मिलेगी।
Ring road in Bihar, नीतीन नवीन, nitin nabin, bihar road construction department, Darbhanga Ring Road, Gaya Ring Road, Muzaffarpur Ring Road, Begusarai Ring Road, Bihar News, Patna Ring Road, बिहार समाचार, दरभंगा रिंग रोड, गया रिंग रोड, पटना रिंग रोड, मुजफ्फरपुर रिंग रोड