Bihar Politics: खेसारी के बाद अब रितेश पांडे का राजनीति से तौबा ! जनसुराज से दिया इस्तीफा, बताया वजह

Bihar Politics: भोजपुरी गायक रितेश पांडे ने राजनीति से इस्तीफा दे दिया है। रितेश पांडे जनसुराज पार्टी के सदस्य थे लेकिन उन्होंने अब पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। सोशल मीडिया पर खुद रितेश पांडे ने इसकी जानकारी दी है।

रितेश पांडे
रितेश पांडे ने दिया इस्तीफा - फोटो : social media

Bihar Politics: बिहार की राजनीति से बड़ी खबर सामने आ रही है। भोजपुरी एक्टर और गायक रितेश पांडे ने राजनीति  से इस्तीफा दे दिया है। अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रितेश पांडे ने जन सुराज पार्टी से इस्तीफा देने का खुलासा किया। बता दें कि रितेश पांडे बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जनसुराज की टिकट करगहर से चुनाव लड़ा था और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। 

अनुकूल नहीं रहे परिणाम 

रितेश पांडे ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, "एक जिम्मेदार भारतीय होने के नाते और अधिकार से मैंने जन सुराज पार्टी के साथ जुड़कर लोक तंत्र के महापर्व में भाग लिया,परिणाम अनुकूल नहीं रहे पर मुझे इसका तनिक भी अफसोस नहीं है क्यों की मैंने अपना काम ईमानदारी से किया"। 

राजनैतिक दल का सदस्य रहकर काम करना मुश्किल 

उन्होंने आगे लिखा कि, "खैर-अब उसी काम के माध्यम से आप सभी का सेवा जारी रखना है जिससे आप लोगो ने मुझ जैसे एक मामूली किसान परिवार के लड़के को इतना प्यार दुलार और सम्मान दे कर यहाँ तक पहुंचाया। और इसमें किसी राजनैतिक दल का सक्रिय सदस्य रहकर काम करना बहुत मुश्किल है इस लिए आज मैं जन सुराज पार्टी की सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहा हूँ। कम शब्दों में अपनी बात को कहने का प्रयास किया है उम्मीद है आप लोग समझेंगे।"

खेसारी ने पहले ही दी इस्तीफा

भोजपुरी गायक खेसारी लाल के बाद अब रितेश पांडे ने राजनीति से विदा लेने का मन बना लिया है। खेसारी लाल यादव छपरा से विधानसभा चुनाव में राजद की टिकट से खड़े हुए थे, हालांकि उन्हें भी करारी हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद उन्होंने कहा कि राजनीति उनके लिए नहीं बनी है। वहीं अब रितेश पांडे ने ये कहते हुए कि किसी राजनैतिक दल का सक्रिय सदस्य रहकर काम करना मुश्किल है, पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।