जनता नोटिस नहीं लेती, हम तो सवाल पूछने लायक छोड़ेंगे ही नहीं! तेजस्वी के अल्टीमेटम पर नवल किशोर का तंज
वल किशोर यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव की बातों को बिहार की जनता, विशेषकर गांवों के लोग, कोई नोटिस नहीं देते। उन्होंने आत्मविश्वास जताते हुए कहा, "हम विपक्ष को कोई सवाल पूछने लायक छोड़ेंगे ही नहीं
Patna - : भाजपा एमएलसी नवल किशोर यादव ने तेजस्वी यादव के 100 दिनों के अल्टीमेटम को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि बिहार की जनता विपक्ष की बातों को गंभीरता से नहीं लेती। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 'समृद्धि यात्रा' और एनडीए सरकार के विकास कार्यों का पुरजोर समर्थन किया है।
तेजस्वी यादव के दावों पर नवल किशोर का पलटवार
तेजस्वी यादव द्वारा सरकार को दिए गए 100 दिनों के अल्टीमेटम पर प्रतिक्रिया देते हुए नवल किशोर यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव की बातों को बिहार की जनता, विशेषकर गांवों के लोग, कोई नोटिस नहीं देते। उन्होंने आत्मविश्वास जताते हुए कहा, "हम विपक्ष को कोई सवाल पूछने लायक छोड़ेंगे ही नहीं, क्योंकि एनडीए सरकार का कमिटमेंट विकास के प्रति अटूट है"।
'समृद्धि यात्रा' से खिलेगा बिहार का भविष्य
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आगामी 'समृद्धि यात्रा' का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि यह यात्रा बिहार को विकसित, सक्षम और पढ़ा-लिखा बनाने के संकल्प का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को सड़कों, बिजली और बुनियादी ढांचे के मामले में जिस बारीकी से तराशा है, वैसा उदाहरण मिलना मुश्किल है।
विपक्ष के 'भयभीत' होने के दावों को नकारा
विपक्ष के इस आरोप पर कि नीतीश कुमार तेजस्वी के सवालों से डर गए हैं, नवल किशोर ने कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा, "एनडीए सरकार में कोई किसी से नहीं डरता। हमारा एकमात्र लक्ष्य जनता के प्रति किए गए वादों को पूरा करना है, न कि किसी 'ऐरे-गैरे' की बातों पर ध्यान देना"।
भ्रष्टाचार और राजद की कार्यशैली पर निशाना
भ्रष्टाचार के आरोपों पर बोलते हुए उन्होंने राजद (RJD) को घेरा और पूछा कि क्या उनके पास एक भी भ्रष्टाचारी का नाम बताने की हिम्मत है?। उन्होंने कहा कि राजद के समय 'फिरौती वसूली' और 'अराजकता' का बोलबाला था, जबकि एनडीए सरकार केवल विकास की राजनीति करती है।
लालू परिवार के 'निजी कलह' पर टिप्पणी
रोहिणी आचार्या के हालिया ट्वीट्स और लालू परिवार के भीतर चल रहे कथित विवादों पर नवल किशोर ने कहा कि यह उनका पारिवारिक मामला है और बिहार की जनता को इससे कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि न्यूज़ में इतनी हल्की बातों को लाने की जरूरत नहीं है कि किस परिवार में कौन किससे लड़ रहा है।
महिलाओं की सुरक्षा और एनडीए का संकल्प
महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और एनडीए ने गांवों की माताओं-बहनों के लिए वास्तविक योजनाएं चलाई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जो लोग पहले केवल 'अपने परिवार की महिलाओं' के लिए योजनाएं चलाते थे, उन्हें आज एनडीए के काम देखकर 'छाती फट' रही है।
Report - bandana sharma