प्रधानमंत्री मोदी से मिले ऋतुराज सिन्हा, पुस्तक भेट एवं बिहार के विकास पर सार्थक संवाद

प्रधानमंत्री मोदी से मिले ऋतुराज सिन्हा,  पुस्तक भेट एवं बिह

New delhi - भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें डॉ. आर. के. सिन्हा से प्रेरित पुस्तक 'द एसआईएस स्टोरी'(The S.I.S. Story) भेंट की। बिहार चुनाव उपरांत हुई इस भेंट को उन्होंने अत्यंत महत्वपूर्ण और प्रेरणादायी बताया, जिसमें प्रधानमंत्री का स्नेह, प्रोत्साहन और मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

बैठक के दौरान बिहार के विकास, उसकी संभावनाओं और भविष्य की दिशा पर विस्तृत चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने बिहार के तीव्र, संतुलित और सर्वसमावेशी विकास हेतु अपने स्पष्ट और दूरदर्शी विज़न को साझा किया। युवाओं, कौशल विकास, औद्योगिक निवेश, इंफ्रास्ट्रक्चर विस्तार, रोज़गार सृजन और सुरक्षा सेवाओं के आधुनिकीकरण को उन्होंने प्रमुख प्राथमिकताओं में बताया।

ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री से मुलाकात ने उन्हें आगे के कार्य और योगदान हेतु नई ऊर्जा और प्रेरणा प्रदान की है।