भाजपा नेता के विवादित टिप्पणी पर भड़की राजद, कहा- 'भाजपाइयों और संघियों की बिहार की महिलाओं के बारे में ऐसी घृणित सोच'

राजद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'लड़की बिहार से ले आएंगे! बिहार में ₹20-25 हजार में ही मिल जाती है!" भाजपाइयों और संघियों की बिहार की महिलाओं के बारे में ऐसी घृणित सोच है!

Controversial remarks on Bihar gril
Controversial remarks on Bihar gril- फोटो : news4nation

बिहार की लड़कियों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले भाजपा नेता के बयान पर राजद ने कड़ी आपत्ति जताई है. राजद ने इस मामले में कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि 'भाजपाइयों और संघियों की बिहार की महिलाओं के बारे में ऐसी घृणित सोच है!'  बिहार से 20-25 हजार रुपये में लड़कियां आसानी से मिल जाती हैं. महिलाओं की गरिमा और बिहार की अस्मिता का खुला अपमान करने वाला यह बयान उत्तराखंड की महिला सशक्तिकरण मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू  ने दिया है. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल है. मामला सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के शीतलाखेत मंडल का बताया जा रहा है, जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं की एक बैठक के दौरान गिरधारी लाल साहू ने कथित तौर पर महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की.


राजद की कड़ी प्रतिक्रिया 

इसी मुद्दे पर राजद ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि 'लड़की बिहार से ले आएंगे! बिहार में ₹20-25 हजार में ही मिल जाती है!" भाजपाइयों और संघियों की बिहार की महिलाओं के बारे में ऐसी घृणित सोच है! इस पर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का भाजपा की ओर से स्पष्टीकरण आना चाहिए! पर बिहार भाजपा, जेडीयू और समस्त BJP के नेताओं के मुंह पर अब ताला लग जाएगा! उत्तराखंड सरकार में मंत्री रेखा आर्या के बेशर्म पति गिरधारी लाल भारतीय जनता पार्टी की बिहार की महिलाओं पर सोच को जाहिर कर रहा है' 


20-25 हज़ार में मिल जाती हैं लड़कियां'

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में मंत्री के पति एक अविवाहित कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए यह कहते नजर आ रहे हैं कि “लड़कियों की कोई कमी नहीं है” और “बिहार में 20–25 हजार रुपये में शादी के लिए लड़कियां मिल जाती हैं.” यह वीडियो 23 दिसंबर 2025 को अल्मोड़ा में स्याही देवी मंडल की बैठक का बताया जा रहा है.  साहू वीडियो में कुछ युवाओं से संवाद करते हुए कह रहे हैं कि तुमने शादी क्यों न की? हमारे वक्त में तो अब तक 3-4 बच्चे हो जाते थे. हम तुम्हारी शादी कराएंगे. इसके बाद वे कहते हैं कि बिहार में 20-25 हजार में युवतियां विवाह के लिए मिल जाती हैं.  


हत्याकांड में आया था नाम 

1990 में बरेली में हुए दोहरे हत्याकांड में भी गिरधारी साहू का नाम जुड़ा. 2021 में भी गैरजमानती वारंट जारी हुए थे. यही नहीं बीते साल एक युवती के साथ भी गिरधारी साहू का नाम जुड़ा था। यह पारिवारिक विवाद भी मीडिया में खूब उछला था.


नौकर की किडनी निकालने का आरोप

बता दें कि गिरधारी लाल साहू का विवादों से पुराना नाता रहा है. साहू का नाम डबल मर्डर केस में भी सामने आया. इसके अलावा उनपर यह भी आरोप लगा कि उन्होंने धोखे से नौकर की किडनी निकालकर अपनी दूसरी पत्नी बैजयंतीमाला साहू को ट्रांसप्लांट करवा दी. नौकर नरेश चंद्र गंगवार के मुताबिक जून 2015 में नरेश को मदद करने की बात कहकर श्रीलंका ले जाया गया, जहां कोलंबो स्थित लंका हॉस्पिटल में नरेश की किडनी निकालकर बैजयंती माला के शरीर में लगा दी गई थी. नरेश ने यह भी दावा किया था कि वो मंत्री रेखा आर्या के दबंग पति गिरधारी लाल साहू के दबाव के कारण चुप रहा था. लेकिन बाद में उसने मामले की शिकायत नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से भी कर दी है.


कांग्रेस ने जताई आपत्ति 

कांग्रेस ने इस बयान को महिलाओं की गरिमा का खुला अपमान बताया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने इसे बेहद शर्मनाक करार देते हुए महिला सशक्तिकरण मंत्री रेखा आर्य की नैतिक जिम्मेदारी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने मंत्री और उनके पति से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है.