Patliputra Gorakhpur Express: पाटलिपुत्र-गोरखपुर रेल परिचालन में बदलाव, अब सप्ताह में दो दिन रहेगी रद, माघी मेला को लेकर चलेगी 7 जोड़ी ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी राहत, समय जान लीजिए

Patliputra Gorakhpur Express: घने कोहरे के बीच सुरक्षित रेल परिचालन को प्राथमिकता देते हुए रेलवे प्रशासन ने 15079/80 पाटलिपुत्र–गोरखपुर–पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के संचालन में आंशिक बदलाव किया है।...

Patliputra Gorakhpur Express
पाटलिपुत्र-गोरखपुर रेल परिचालन में बदलाव- फोटो : social Media

Patliputra Gorakhpur Express: घने कोहरे के बीच सुरक्षित रेल परिचालन को प्राथमिकता देते हुए रेलवे प्रशासन ने 15079/80 पाटलिपुत्र–गोरखपुर–पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के संचालन में आंशिक बदलाव किया है। पहले यह ट्रेन एक फरवरी तक सप्ताह में चार दिन रद की जा रही थी, लेकिन यात्रियों की परेशानी को देखते हुए अब रद किए जाने वाले दिनों की संख्या घटा दी गई है। संशोधित व्यवस्था के तहत यह ट्रेन अब केवल सप्ताह में दो दिन हर मंगलवार और शुक्रवार को ही रद रहेगी, जबकि शेष दिनों में इसका परिचालन सामान्य रूप से जारी रहेगा। इससे नियमित यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

रेलवे प्रशासन का कहना है कि कोहरे के मौसम में दृश्यता बेहद कम हो जाती है, ऐसे में सुरक्षा सर्वोपरि होती है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, यात्रियों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है, लेकिन साथ ही यह भी प्रयास किया गया है कि रद ट्रेनों की संख्या न्यूनतम रहे ताकि आम यात्रियों को कम से कम असुविधा हो।

उधर, माघ मेला के मद्देनज़र श्रद्धालु यात्रियों के लिए रेलवे ने एक और अहम राहत की घोषणा की है। संगम स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रयागराज रामबाग और झूसी स्टेशनों पर सात जोड़ी ट्रेनों को अस्थायी ठहराव देने का फैसला किया गया है। जनवरी और फरवरी 2026 की विभिन्न तिथियों में इन ट्रेनों को दोनों स्टेशनों पर दो-दो मिनट का अतिरिक्त ठहराव मिलेगा।

इस सुविधा के तहत जयनगर–लोकमान्य तिलक पवन एक्सप्रेस, सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस, दानापुर-उधना एक्सप्रेस, जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस, रक्सौल-लोकमान्य तिलक अंत्योदय एक्सप्रेस और दरभंगा-अहमदाबाद अंत्योदय एक्सप्रेस सहित कुल 7 जोड़ी (अप और डाउन मिलाकर 14) ट्रेनों को रामबाग और झूसी दोनों स्टेशनों पर ठहराव दिया जा रहा है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, माघ मेले के दौरान प्रयागराज जंक्शन के साथ-साथ रामबाग और झूसी स्टेशन श्रद्धालुओं के लिए ज्यादा सुविधाजनक साबित होते हैं। अस्थायी ठहराव से यात्रियों को मेला क्षेत्र के नजदीक उतरने में सहूलियत मिलेगी और प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ का दबाव भी संतुलित रहेगा।