बिहार चुनाव में मिली हार के बाद अब कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती है राजद, पार्टी बैठक में ईवीएम पर उठे सवाल
Patna - बिहार चुनाव में मिली शर्मनाक हार के बाद आज राजद ने समीक्षा बैठक बुलाई, जिसमें तेजस्वी यादव, लालू यादव सहित जीते हुए सभी विधायक और हारे हुए प्रत्याशियों के साथ पूरे चुनाव को लेकर चर्चा हुई है। बताया गया कि चुनाव में जैसी सफलता एनडीए को मिली, इसको लेकर अभी भी पार्टी को भरोसा नहीं है। जिसके बाद अब चुनाव के नतीजों को लेकर कोर्ट जाने की तैयारी में है
बैठक में शामिल रहे परबत्ता के पूर्व विधायक डा. संजीव कुमार ने बताया कि निश्चित रूप से जो नतीजा सामने आया है, वह हैरान करनेवाला है। यह बिना किसी सेंटिंग के संभव नहीं है। लोग कह रहे हैं कि यह नीतीश कुमार के विकास की जीत है। तो मैंने भी अपने क्षेत्र में काफी विकास का काम किया था। लेकिन मैं खुद हार गया।
ईवीएम में की गई सेंटिंग
डा. संजीव ने एक बार फिर हार के लिए ईवीएम से सेंटिंग का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बिना सेंटिंग किए यह संभव नहीं है। चुनाव से पहले 65 सीटों की लिस्ट बनाई गई थी। जिसमें मेरी सीट भी थी। यह लिस्ट एक अधिकारी के पास थी। यह लिस्ट मैनें भी देखी है। इन 65 सीटों को टारगेट किया गया था।
वोटों का अंतर पर सवाल
राजद नेता ने पार्टी के जीते विधायकों के वोटों के अंतर पर सवाल उठाए, उन्होंने कहा कि 25 विधायकों में कई ऐसे हैं, जो 50 हजार से ज्यादा वोटों से जीतनेवाले हैं। लेकिन 10-11 हजार वोटों के अंतर से जीते हैं।
जो लोग कह रहे हैं कि राजद को समर्थन नहीं मिला, तो वोट प्रतिशत के आंकड़े बताते हैं कि राजद को 1.80 करोड़ वोट मिले हैं। जाहिर है कि पार्टी को अच्छे वोट मिले हैं।
रिपोर्ट - रंजन कुमार