Bihar News: तेजस्वी यादव के करीबी विधायक की गुंडागर्दी ! राजद MLA ने दी जान से मारने की धमकी, कैमरे में कैद हुई वारदात
Bihar News: तेजस्वी यादव के करीबी विधायक पर एक व्यवसायी ने गंभीर आरोप लगाया है। व्यवसायी ने आरोप लगाया है कि राजद विधायक ने उनके साथ गाली गलौज कर मारपीट की है साथ ही जान से मारने की धमकी दी है।

Bihar News: बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है। राजद विधायक पर कथित तौर पर दबंगई का आरोप लगा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के करीबी नेता और राजद विधायक रणविजय साहू पर गंभीर आरोप लगा है। रणविजय साहू पर आरोप है कि उन्होंने तेली समाज की एक बैठक के बाद सुरेश कुमार साहू नामक व्यक्ति के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़ित सुरेश साहू का दावा है कि घटना विधायक के अंगरक्षक की मौजूदगी में हुई। उन्होंने पीरबहोर थाना में इस मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है और घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज भी साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किया है। सुरेश साहू ने बिहार पुलिस से इस मामले में साक्ष्यों के आधार पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव से विधायक रणविजय साहू के खिलाफ निष्पक्ष जांच कराने की अपील की है।
वहीं दूसरी इस मामले में राजद विधायक ने कहा कि उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश की गई। वहीं इस पूरे मामले के सामने आने के बाद अब सियासी हलचल तेज हो गई है। बता दें कि रणविजय साहू बिहार प्रदेश तैलिक साहू सभा के प्रदेश महासचिव हैं। पीड़ित ने विधायक रणविजय साहू और उनके भाई दिग्विजय साहू पर गंभीर आरोप लगाए हैं। फिलहाल इस मामले में जांच जारी है।