RJD leader controversy: टिकट न मिलने पर RJD विधायक मदन साह का कुर्ता फाड़ विरोध! तेजस्वी यादव के आवास पर हाई वोल्टेज ड्रामा

RJD leader controversy: बिहार चुनाव से पहले राजद में टिकट बंटवारे को लेकर बवाल मच गया है। मधुबन से टिकट न मिलने पर मदन साह ने लालू यादव और तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए आवास के बाहर कुर्ता फाड़ विरोध किया।

RJD leader controversy
टिकट न मिलने पर कुर्ता फाड़ा- फोटो : social media

RJD leader controversy:  बिहार में राजद उम्मीदवारों को टिकट (सिंबल) मिलने के साथ ही पार्टी के भीतर असंतोष की आग भड़क उठी है। रविवार (19 अक्तूबर 2025) को पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित लालू-राबड़ी आवास के बाहर टिकट न मिलने से नाराज राजद नेता मदन साह ने अपना कुर्ता फाड़ कर जमीन पर लोट-लोट कर रोना शुरू कर दिया।घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मदन साह भावुक होकर कहते हैं —2020 में लालू जी ने मुझे रांची बुलाया था और कहा था कि मधुबन से तुम ही रणधीर सिंह को हराओगे। मीसा जी ने भी कहा था कि भाई, आप ही वहां से चुनाव लड़िएगा। मैं 90 के दशक से पार्टी के लिए काम कर रहा हूं, लेकिन अब धोखा दिया गया।”

तेजस्वी और संजय यादव कर रहे हैं खेल- मदन साह का आरोप

मदन साह ने मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव और संजय यादव पर सीधे आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव टिकट बांट रहे हैं और संजय यादव पूरा खेल कर रहे हैं। मुझे लालू जी ने वादा किया था कि टिकट मिलेगा, लेकिन अब बीजेपी के एजेंट संतोष कुशवाहा को टिकट दे दिया। उन्होंने आगे कहा कि मैं मरने आया हूं। लालू यादव मेरे गुरु हैं। यह सब इंजीनियर सुनील और संजय यादव कर रहे हैं। मदन साह के इस बयान से राजद की अंदरूनी राजनीति फिर सुर्खियों में आ गई है।

तेजस्वी घमंडी हैं गरीबों की नहीं सुनते— मदन साह का तीखा हमला

गुस्से में फूटे मदन साह ने तेजस्वी यादव पर तीखा व्यक्तिगत हमला बोला। उन्होंने कहा कि तेजस्वी बहुत घमंडी हैं। लोगों से नहीं मिलते। मैं गरीब आदमी हूं, अपनी जमीन बेच दी। अब सरकार नहीं बनेगी, 25 सीटों पर सिमट जाएगा तेजस्वी। उन्होंने यह भी कहा कि रैली में बस भर-भर के आदमी ले गए, लाठी-पिलावन, तेल-पिलावन सब दिखावा है।हम मर जाएंगे, हम मरने आए हैं।