Road Accident In Bihar: बिहार में भीषण सड़क हादसे में 4 युवकों की मौत, दो बाइकों में हुई आमने-सामने की टक्कर, मचा कोहराम
Road Accident In Bihar: बिहार में भीषण सड़क हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई। दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर 4 शख्स की मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया।
Road Accident In Bihar: बिहार में सड़क हादसे के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला बक्सर का है। जहां दर्दनाक सड़क हादसा में 4 युवकों मौत हो गई है। जानकारी अनुसार राजपुर थाना क्षेत्र के रोहिनीभान गांव के पास चौसा–मोहनियां पथ पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। मृतकों में दो युवक बक्सर और दो कैमूर जिले के रहने वाले हैं।
4 युवकों की दर्दनाक मौत
हादसे की सूचना मिलते ही राजपुर और मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पुराना सदर अस्पताल भेजा। दुर्घटना में घायल अवस्था में अस्पताल ले जाते समय जिन चार युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सूर्यदेव सिंह (22), पुत्र सुभाष यादव, निवासी बनारपुर गांव, चौसा (बक्सर),रितेश कुमार (23), पुत्र बंशीधर कुशवाहा, निवासी बनारपुर गांव, चौसा (बक्सर), सैफ अली (24), पुत्र शमशेर अंसारी, निवासी चंद्रेश गांव, कुढ़नी थाना क्षेत्र (कैमूर) और उपेंद्र प्रजापति (27), पुत्र धनु प्रजापति, निवासी चंद्रेश गांव (कैमूर) के रुप में हुई है।
कैसे हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार, चौसा प्रखंड के बनारपुर गांव निवासी सूर्यदेव सिंह अपने दोस्तों के साथ बाइक से कैमूर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से कैमूर जिले के दो युवक बाइक से बक्सर की ओर आ रहे थे। रोहिनीभान गांव के पास अचानक संतुलन बिगड़ने से दोनों बाइकों में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं बनारपुर गांव निवासी रूपेश कुमार, पुत्र नंद किशोर कुशवाहा, गंभीर रूप से घायल है, जिसे प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर उपचार के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
घटनास्थल पर मचा हड़कंप
हादसे के बाद मुख्य सड़क पर खून फैल गया और पांचों युवक सड़क पर पड़े तड़पते नजर आए। घटना की खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए यातायात बहाल कराया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है। वहीं मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।