Road Accident In Bihar: पटना में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत, ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर

Road Accident In Bihar: जहानाबाद से गंगा स्नान के लिए पटना आ रहे श्रद्धालुओं से भरे ऑटो को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सड़क हादसा
सड़क हादसे में 3 की मौत - फोटो : social media

Road Accident In Bihar: बिहार सहित देशभर में आज कार्तिक पूर्णिया मनाया जा राह है। बिहार के अलग अलग जिलों से लोग गंगा स्नान करने पटना पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में जहानाबाद से पटना गंगा स्नान करने आ रहे श्रद्धालु सड़क हादसे का शिकार हो गए। इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं 6 लोग गंभीर रुप से घायल हैं। मृतकों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं।

ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर 

जानकारी अनुसार यह हादसा गया-डोभी रोड पर सिमरी फोरलेन के पास हुआ। बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं ने करीब 22 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर ली थी, तभी सामने से आ रहे ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि ऑटो सड़क किनारे बने पानी से भरे गड्ढे में पलट गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

मौके पर मच गया कोहराम

बताया जा रहा है कि टक्कर लगते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने पीएमसीएच में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में घायल छह लोगों को तुरंत पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों में बच्चे भी शामिल हैं।

पुलिस मौके पर पहुंची, ट्रक चालक फरार

घटना की सूचना मिलते ही परसा बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही परसा बाजार थाना और बाइपास जीरो माइल ट्रैफिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। परसा थाना प्रभारी मेनका रानी ने बताया कि हादसे में ऑटो में सवार लगभग 12 लोग शामिल थे। ट्रक की पहचान की जा रही है और चालक की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि सभी घायलों का इलाज पीएमसीएच में कराया जा रहा है। हादसे की पूरी जांच की जा रही है।