Road Accident In Patna: पटना-बख्तियारपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-30 भीषण सड़क हादसा, मौत से आक्रोशित परिजनों ने सड़क किया जाम, भारी बवाल
Road Accident In Patna: राजधानी पटना में भीषण सड़क हादसे में रेलवे गैंगमैन की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने पटना-बख्तियारपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-30 को जाम कर दिया है।

Road Accident In Patna: पटना-बख्तियारपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक रेलवे गैंगमैन की मौत हो गई। मृतक की पहचान फतुहा थाना क्षेत्र के मोमिंदपुर गांव निवासी 42 वर्षीय लोरिक सिंह के रूप में हुई है, जो दानापुर रेलवे स्टेशन पर स्टोर कीपर के पद पर कार्यरत थे। यह हादसा उस समय हुआ जब लोरिक सिंह अपनी तीन पहियों वाली स्कूटी से दानापुर में नाइट ड्यूटी खत्म करके अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान फतुहा के फोरलेन पर नूतन पेट्रोल पंप के पास, एक तेज रफ्तार हाइवा ने उनकी स्कूटी में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि हाइवा स्कूटी को लगभग 50 मीटर तक घसीटते हुए डिवाइडर पर चढ़ गई, जिससे स्कूटी हाइवा के अगले पहिए में फंस गई।
रेलवे गैंगमैन की मौत
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए। लोगों ने आनन-फानन में लोरिक सिंह को फतुहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया। लेकिन, रास्ते में ही लोरिक सिंह ने दम तोड़ दिया। इस घटना ने न सिर्फ एक परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है बल्कि स्थानीय लोगों में भी भारी गुस्सा है जो अक्सर इस तरह के हादसों से जूझते रहते हैं।
पटना बख्तियारपुर को परिजनों ने किया जाम
इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने पटना-बख्तियारपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-30 को जाम कर दिया। मौके पर फतुहा एसडीपीओ अवधेश प्रसाद दल-बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया जो लगभग आधे घंटे तक चला। ग्रामीणों का आरोप था कि फोरलेन किनारे अवैध रूप से खड़ी रहने वाली बड़ी गाड़ियां, विशेषकर वेयरहाउस की अक्सर ऐसे हादसों का कारण बनती हैं। उनकी मांग थी कि सड़क किनारे खड़ी रहने वाली इन बड़ी गाड़ियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
एसडीपीओ की सख्त हिदायत
एसडीपीओ अवधेश प्रसाद ने सभी वेयरहाउस मालिकों और लाइन होटल वालों को सख्त हिदायत दी कि आज के बाद से सड़क किनारे कोई भी बड़ी गाड़ी खड़ी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि हाइवा को जब्त कर लिया गया है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।