Patna Metro: पटना मेट्रो का हर दिन 14 घंटे ले सकेंगे आनंद, इन 3 स्टेशनों पर इस दिन से रोज दौड़ेगी ट्रेन, जानिए पूरी खबर

Patna Metro: पटना मेट्रो का इंतजार अब खत्म होने वाला है। इस दिन से अब आप हर दिन मेट्रो का आनंद ले सकेंगे। मेट्रो का परिचालन हर दिन 14 घंटे के लिए होगा। फिलहाल 3 स्टेशनों पर ट्रेन दौड़ेगी।

Patna Metro Train
Patna Metro Train- फोटो : social media

Patna Metro: पटना मेट्रो में आपका स्वागत है...आपको अब हर दिन यह सुनने का मिलेगा.. हर दिन 14 घंटे पटना में मेट्रो दौड़ेगी। 3 स्टेशनों पर रोज मेट्रो दौड़ेगी वहीं नवंबर तक 5 स्टेशनों पर परिचालन शुरु हो जाएगा। पटना मेट्रो पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से भूतनाथ तक रोज 14 घंटे दौड़ेगी। सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक मेट्रो का परिचालन होगा। पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (PMRC) के अधिकारियों के मुताबिक एक फेरा पूरा करने में करीब 20 मिनट लगेंगे। फिलहाल इस रूट पर ट्रायल रन जारी है, जो रविवार से शुरू हुआ था।

पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से भूतनाथ तक होगा परिचालन 

ट्रायल के दौरान अब तक मेट्रो के एलिवेटेड ट्रैक पर प्रदर्शन, पटरियों की स्थिरता और सुरक्षा, बिजली आपूर्ति प्रणाली का सत्यापन, सिस्टम इंटीग्रेशन और डायनेमिक ट्रायल पूरे हो चुके हैं। अन्य तकनीकी जांचें अंतिम चरण में हैं। अधिकारियों ने बताया कि नवंबर से मेट्रो सेवा मलाही पकड़ी तक विस्तारित की जाएगी। खेमनीचक स्टेशन के पास अधूरा कार्य रहने के कारण फिलहाल ट्रेन को डिपो से भूतनाथ तक चलाने का निर्णय लिया गया है। वहीं मलाही पकड़ी स्टेशन पर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। 

बिहार की ऐतिहासिक झलकियां 

बता दें कि, पटना में चलने वाली मेट्रो ट्रेन में तीन बोगियां होंगी और यह डाउन लेन पर ही दौड़ेगी। पुणे से आई ब्लू रंग की ट्रेन को गेरुआ रंग में रंगा गया है। इसके डिब्बों पर बिहार की सांस्कृतिक पहचान दर्शाने वाले गोलघर, महावीर मंदिर, महात्मा बुद्ध सहित कई ऐतिहासिक स्थलों की तस्वीरें अंकित की गई हैं।

इस महीने के अंत तक शुरु होगा परिचालन 

इस महीने के अंत तक मेट्रो का उद्घाटन किए जाने की संभावना जताई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि दुर्गा पूजा तक आम जनता को मेट्रो सेवा समर्पित करने की तैयारी है। इसके लिए पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, जीरो माइल और भूतनाथ स्टेशन पर यात्री सुविधाओं पहुंच मार्ग, पार्किंग और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है।