Patna Crime - पटना में नाबालिग की मौत पर बवाल: रेप के बाद हत्या का आरोप लगाकर परिजनों ने नाला रोड किया जाम; पुलिस का लाठीचार्ज
Patna Crime - पटना में नाबालिग लड़की की मौत को लेकर बवाल हो गया है। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर आगजनी कर दी। वहीं पुलिस को भी बल प्रयोग करना पड़ा
Patna : राजधानी पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र में गुरुवार को कानून व्यवस्था बिगड़ गई। नाला रोड स्थित सुलक्षणा पैलेस के पास आक्रोशित लोगों ने बीच सड़क पर आगजनी कर जमकर हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों ने टायरों में आग लगाकर यातायात को पूरी तरह से बाधित कर दिया, जिससे आम राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यह पूरा बवाल एक नाबालिग लड़की की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस की कार्यशैली और न्याय की मांग को लेकर हुआ।
परिजनों का गंभीर आरोप- दुष्कर्म के बाद की गई हत्या

मृतक नाबालिग के परिजनों का गुस्सा पुलिस की जांच पर फूट पड़ा। परिजनों ने सीधा आरोप लगाया है कि 15 वर्षीय श्रुति कुमारी की मौत सामान्य नहीं है, बल्कि उसके साथ पहले दुष्कर्म (रेप) किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। उनका कहना है कि पुलिस इस मामले को आत्महत्या बताकर रफा-दफा करना चाहती है। परिजन दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे थे।
पुलिस का दावा- छत से मिली चप्पल, सीसीटीवी में अकेली दिखी लड़की

मौके पर पहुंचे पटना टाउन डीएसपी-1 राजेश रंजन ने बताया कि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। उन्होंने जानकारी दी कि 24 नवंबर को घटना के तुरंत बाद एफएसएल (FSL) की टीम बुलाई गई थी। पुलिस को सुलक्षणा पैलेस की छत पर एक जोड़ी चप्पल मिली है, जिससे प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि मृतका ऊपर से नीचे आई या गिरी। इसके अलावा, सीसीटीवी फुटेज में भी लड़की घटना से पहले अपार्टमेंट में अकेले जाती हुई नजर आ रही है।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप, करना पड़ा लाठीचार्ज

प्रदर्शन कर रहे लोग पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। उनका कहना था कि पुलिस रेप और हत्या के एंगल से जांच नहीं कर रही। जब समझाने-बुझाने के बाद भी लोग सड़क से नहीं हटे, तो भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए सड़क को खाली कराया। फिलहाल, मौके पर टाउन डीएसपी और स्थानीय थानेदार समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
24 नवंबर को मिली थी 15 वर्षीय श्रुति की लाश
पूरा मामला 24 नवंबर का है, जब कदमकुआं इलाके के सुलक्षणा अपार्टमेंट के पास नाबालिग का शव बरामद हुआ था। अगले दिन उसकी पहचान श्रुति कुमारी (15) के रूप में हुई। पुलिस का कहना था कि लड़की मानसिक रूप से कमजोर थी और उसने आत्महत्या की होगी।
हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। डीएसपी राजेश रंजन ने आम लोगों से अपील की है कि वे कानून को अपने हाथ में न लें और पुलिस की जांच पर भरोसा रखें।
Report - anil kumar