Bihar News: दुलारचंद हत्याकांड की जांच कर रहे ग्रामीण SP का तबादला, अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद हुई थी पोस्टिंग, अब यहां की संभालेंगे जिम्मेदारी
Bihar News: दुलारचंद यादव हत्याकांड की जांच कर रहे ग्रामीण एसपी का तबादला कर दिया गया है। अब ग्रामीण एसपी को जिम्मेदारी नए अधिकारी को दी गई है। बता दें कि अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद अपराजित लोहान को ग्रामीण एसपी बनाया गया था।
Bihar News: बिहार की मोकामा विधानसभा सीट विधानसभा चुनाव 2025 में चर्चा में बनी रही। चुनावी रंजिश में दो गुटों में हिंसक झड़प हुई और जनसुराज के प्रत्याशी का समर्थन कर रहे दुलारचंद यादव की मौत हो गई। दुलारचंद यादव की हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल कायम हो गया था। तब पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग थे लेकिन दुलारचंद हत्याकांड मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें हटा दिया गया और उनकी जगह 2020 बैच के युवा आईपीएस अधिकारी अपराजित लोहान को पटना ग्रामीण एसपी के पद की जिम्मेदारी दी गई लेकिन अब 2 महीने के बाद ही अपराजित लोहान का तबादला कर दिया गया।
दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में कर रहे थे जांच
अपराजित लोहान मोकामा के निर्वाचित विधायक अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद अपना कार्यभार संभाला था और वो फिलहाल दुलारचंद हत्याकांड मामले की जांच कर रहे थे लेकिन जांच के बीच में ही उनका तबादला हो गया है और अब उन्हें जहानाबाद का एसपी बनाया गया है। अपराजित लोहान अब जहानाबाद की जिम्मेदारी संभालेंगे। अब सवाल उठ रहा है कि आखिर पटना ग्रामीण एसपी किसको बनाया गया है तो पटना ग्रामीण एसपी कुंदन कुमार को बनाया गया है। अब कुंदन कुमार इस मामले में जांच करेंगे।
जेल में बंद हैं अनंत सिंह
बता दें कि इस मामले में अब भी बाहुबली नेता और निर्वाचित विधायक अनंत सिंह जेल में बंद हैं। अनंत सिंह ने जेल में रहकर ही अपने विरोधी प्रत्याशी वीणा देवी को करीब 28 हजार वोटों से हराया था। अनंत सिंह ने फिलहाल विधायक पद की शपथ भी नहीं ली है। उनके पास और 5 महीने का वक्त है जिसमें उन्हें किसी भी हाल में शपथ लेना ही होगा वरना उनकी विधायकी भी रद्द हो सकती है। अनंत सिंह ने दो बार जमानत की अर्जी भी दाली थी लेकिन उनकी अर्जी खारिज कर दी गई। अब देखना होगा कि कब अनंत सिंह जेल से बाहर आते हैं।
कौन हैं अपराजित लोहान ?
अपराजित लोहान को बिहार कैडर के युवा और तेजतर्रार आईपीएस अधिकारियों में गिना जाता है। पटना ग्रामीण एसपी से पहले अपराजित पटना ट्रैफिक एसपी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे और अपनी सख्त तथा सक्रिय कार्यशैली के कारण लगातार सुर्खियों में रहे। अपराजित लोहान मूल रूप से हरियाणा के हिसार निवासी हैं। वर्ष 2020 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और उन्होंने स्वेच्छा से बिहार कैडर का चयन किया था। अपराजित लोहान ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी बॉम्बे से केमिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की पढ़ाई की है। उन्होंने वर्ष 2014 से 2018 के बीच आईआईटी बॉम्बे में अध्ययन किया। इसी दौरान उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर दी थी। उनकी प्रारंभिक शिक्षा हिसार स्थित सेंट फ्रांसिस जेवियर स्कूल से हुई है।
कई नेताओं पर की कार्रवाई
पटना ट्रैफिक एसपी के रूप में अपराजित लोहान की पहचान एक सख्त और जमीनी अधिकारी की रही है। ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए वह खुद सड़कों पर उतरे और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बिना भेदभाव कार्रवाई की। इस दौरान उन्होंने नो-पार्किंग जोन में खड़ी कई नेताओं और वीआईपी गाड़ियों के भी चालान कटवाए, जिससे उनकी कार्यशैली की व्यापक चर्चा हुई।