Bihar News : बिहार की बेटियों पर 'बोली' लगाने वाले भाजपा नेता पर छिड़ा सियासी संग्राम, सहरसा विधायक ने घोषित किया 10 लाख का इनाम

Bihar News : बिहार की बेटियों पर 'बोली' लगाने वाले भाजपा नेत

PATNA : उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति और भाजपा नेता गिरधारी लाल साहू द्वारा बिहार की बेटियों को लेकर की गई एक विवादित टिप्पणी ने राजनीतिक गलियारों में भूचाल ला दिया है। साहू के वायरल वीडियो पर बिहार में भारी आक्रोश है, जिसके बाद सहरसा से विधायक और इंडियन इंक्लूसिव पार्टी के प्रमुख आई.पी. गुप्ता ने गिरधारी लाल साहू को "पकड़कर बिहार लाने वाले" व्यक्ति को 10 लाख रुपये का इनाम देने का सनसनीखेज ऐलान किया है।

क्या है पूरा विवाद?

हाल ही में उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक कार्यक्रम के दौरान गिरधारी लाल साहू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में साहू कथित तौर पर कुछ युवकों से बात करते हुए कह रहे हैं कि "बिहार से 20-25 हजार रुपये में शादी के लिए लड़कियां आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं।" इस बयान को बिहार की अस्मिता और महिलाओं के सम्मान पर सीधा हमला माना जा रहा है।

सियासी उबाल: पक्ष और विपक्ष एक सुर में

इस अपमानजनक टिप्पणी के बाद बिहार की राजनीति में उबाल आ गया है। सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों ही इस मुद्दे पर एकजुट नजर आ रहे हैं। विधायक आई.पी. गुप्ता ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि बिहार की महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने साहू को बिहार लाकर कानून के हवाले करने वाले के लिए इनाम की घोषणा की है। वहीँ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विदेश दौरे पर होने के बावजूद सोशल मीडिया के जरिए भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि "भाजपा नेताओं की यही असली सोच है, जो महिलाओं और बिहार को इस नजरिए से देखते हैं।" केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि किसी बेटी की शादी में 'कीमत' की बात करना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने उत्तराखंड सरकार से साहू के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। जबकि बिहार भाजपा और जदयू के प्रवक्ताओं ने भी इस बयान से पल्ला झाड़ते हुए इसे गलत बताया है और अपनी नाराजगी जाहिर की है।

विवाद के बाद मांगी माफी

मामला तूल पकड़ते देख और चौतरफा घिरने के बाद गिरधारी लाल साहू ने अपनी सफाई पेश की है। उन्होंने अपने बयान पर माफी मांगते हुए कहा कि उनके शब्दों को गलत तरीके से पेश किया गया है। हालांकि, बिहार के नेताओं का कहना है कि महज माफी मांग लेने से बेटियों का हुआ अपमान कम नहीं हो जाता।