पटना के इस इलाके में खुलेगा डिग्री कॉलेज, स्थानीय छात्रों को होगा फायदा, गणतंत्र दिवस के मौके पर सम्राट चौधरी ने की घोषणा
संपतचक में शिक्षा की नई अलख जगाते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गणतंत्र दिवस पर बड़ी घोषणा की है। एक साल के भीतर प्रखंड में नया डिग्री कॉलेज खोला जाएगा, जिसके लिए एसडीएम को तत्काल जमीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
Patna - पटना के संपतचक प्रखंड के छात्रों के लिए उच्च शिक्षा का सपना अब जल्द ही हकीकत बनने वाला है। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर चिपुरा महादलित बस्ती पहुंचे बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एक साल के भीतर संपतचक में डिग्री कॉलेज खोलने की बड़ी घोषणा की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार शिक्षा और बुनियादी ढांचे को लेकर किसी भी स्तर पर समझौता नहीं करेगी।
एक साल में शुरू होगी प्रक्रिया, एसडीएम को जमीन तलाशने के निर्देश
उपमुख्यमंत्री ने चिपुरा पंचायत के मुखिया सतीश कुमार सिंह की मांग पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कहा कि इस इलाके में डिग्री कॉलेज की कमी को जल्द दूर किया जाएगा। उन्होंने मौके पर मौजूद एसडीएम को कड़े निर्देश दिए कि कॉलेज के लिए तत्काल जमीन उपलब्ध कराई जाए। सम्राट चौधरी ने कहा, "जैसे ही जमीन आवंटित होगी, एक सप्ताह के भीतर निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।"
सड़कों का बिछा जाल: 15 मिनट में पहुंच रहे सचिवालय
अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री ने इलाके के बदलते स्वरूप की चर्चा की। उन्होंने कहा कि पहले संपतचक और चिपुरा के लोगों को खराब सड़कों और घंटों लंबे जाम से जूझना पड़ता था। आज नीतीश कुमार के विजन से पक्की सड़कों का ऐसा जाल बिछ चुका है कि लोग मात्र 15 मिनट में इस इलाके से सचिवालय तक का सफर तय कर रहे हैं।
पेयजल समस्या का होगा स्थायी समाधान
शिक्षा और सड़क के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य और स्वच्छता पर भी जोर दिया। उन्होंने संपतचक में लंबे समय से चली आ रही शुद्ध पेयजल की समस्या को स्वीकार करते हुए वादा किया कि हर घर तक स्वच्छ पानी पहुँचाना सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए नई योजनाओं को युद्ध स्तर पर लागू किया जा रहा है।
उद्योग और रोजगार: 2 लाख की सहायता और मरीन ड्राइव का विस्तार
बिहार सरकार के लक्ष्यों को साझा करते हुए सम्राट चौधरी ने बताया:छोटे उद्योग शुरू करने के लिए सरकार 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद दे रही है। साथ बिहार में 126 किमी लंबा मरीन ड्राइव बनने जा रहा है, जिससे पर्यटन और निवेश बढ़ेगा। बड़े उद्योगपतियों को बिहार बुलाया जा रहा है ताकि युवाओं को रोजगार के लिए पलायन न करना पड़े