मां की तरह पार्टी की सेवा करूंगा..., बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर संजय सारावगी हुए भावुक, नेतृत्व का जताया आभार

दरभंगा से विधायक संजय सरावगी को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बिहार प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। इस घोषणा के बाद उनके आवास पर जश्न का माहौल है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विधायक जीवेश मिश्रा ने आवास पर पहुंचकर उन्हें बधाई दी।

मां की तरह पार्टी की सेवा करूंगा..., बिहार भाजपा के प्रदेश अ

Patna - भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में बड़ा सांगठनिक फेरबदल करते हुए दरभंगा विधायक संजय सरावगी को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस घोषणा के तुरंत बाद पटना स्थित उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विधायक जीवेश मिश्रा ने संजय सरावगी के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की। दोनों नेताओं ने नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष को अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं.

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, संजय सरावगी की ताजपोशी के जरिए बीजेपी ने एक बार फिर अपने कोर वोट बैंक 'वैश्य समाज' को साधने का प्रयास किया है। संजय सरावगी वैश्य समाज से आते हैं और उनसे पहले प्रदेश अध्यक्ष रहे दिलीप जायसवाल भी इसी समाज का प्रतिनिधित्व करते थे. हाल ही में नितिन नबीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद, अब संजय सरावगी को कमान सौंपकर केंद्रीय नेतृत्व ने बिहार को लेकर अपनी प्राथमिकता स्पष्ट कर दी है.

मुलाकात के दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पार्टी के आगामी लक्ष्यों को भी साझा किया। मीडिया से बातचीत में यह बात सामने आई कि पार्टी अब पूरी तरह से भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार हो रही है। सम्राट चौधरी ने स्पष्ट किया कि बीजेपी अब साल 2029 के लोकसभा चुनाव और 2030 के बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है

रिपोर्ट - वंदना शर्मा