Bihar Politics: NDA में सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय, JDU-103,BJP-103, LJPR-19,HAM-10-RLM-8,इस दिन होगा ऐलान, इन विधायकों का कटेगा टिकट

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय हो गया है। सभी पार्टियों की सहमति भी हो गई है। वहीं कई ऐसे विधायक हैं जिनका टिकट इस बार कट सकता है।

एनडीए
एनडीए में सीट बंटवारा तय - फोटो : News4nation

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तो तेज है लेकिन सबसे अधिक मथापच्ची सीट बंटवारे को लेकर हो रही है। एनडीए गठबंधन और महागबंधन में किस दल को कितनी सीटें दी जाए इसको लेकर मंथन जारी है। सभी दल अपनी अपनी इच्छा भी प्रकट कर रहे हैं लेकिन किसे कितनी सीट मिलती है ये आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनडीए में सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है। सभी घटक दलों की सहमति से तय कर लिया गया है। इस बार भाजपा और जदयू बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, जबकि लोजपा-आर, हम और रालोमो को भी तय फॉर्मूले के तहत हिस्सेदारी मिलेगी।

सीट बंटवारे का खाका

सीट बंटवारे के खाका को देखे तो जदयू और बीजेपी इस बार 103-103 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। वहीं लोजपा(रा) के हिस्से में 19 सीटें आएंगी। हम को  10 सीट तो रालोमो को 8 सीट मिलेगी। बताया जा रहा है कि इस फॉर्मूले के तहत सहमति बना ली गई है। हालांकि, अंतिम फैसला सभी दलों के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में होगा। माना जा रहा है कि 3 से 7 सीटों का एडजस्टमेंट संभव है।

घटक दलों की मांगे

बता दें कि, चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी अपनी मांगों को सामने रखा है। लोजपा-आर ने 50 सीटों की मांग की है। पार्टी का कहना है कि 2015 में उसने 43 और 2020 में 135 सीटों पर चुनाव लड़ा था, इसलिए इस बार 43 से 135 सीटों के बीच हिस्सेदारी मिलनी चाहिए। वहीं हम पार्टी के प्रमुख जीतनराम मांझी ने कहा कि पिछली बार 7 सीटों पर लड़े थे, अब पार्टी मजबूत हुई है, इसलिए 20–22 सीटें चाहिए। रालोमो ने भी कम से कम 10 सीटों की दावेदारी जताई है।

इनका कटेगा टिकट 

सूत्रों के मुताबिक, जिन विधायकों ने पिछली बार कम अंतर से जीत हासिल की थी, उनकी सीटें बदली जा सकती हैं। इसके लिए क्षेत्रीय सर्वे कराया जाएगा और जनता की राय के आधार पर फैसला लिया जाएगा। एनडीए ने स्पष्ट किया है कि चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। गठबंधन के कार्यक्रमों में लगातार नारा दिया जा रहा है— “2025 फिर से नीतीश”।

2020 के चुनावी नतीजे

भाजपा – 110 सीटों पर लड़ी, 74 जीती, अभी 80 विधायक

जदयू – 115 सीटों पर लड़ी, 43 जीती, अभी 45 विधायक

हम – 7 सीटों पर लड़ी

लोजपा-आर – पिछली बार अकेले लड़ी

वीआईपी – एनडीए का हिस्सा थी, बाद में 3 विधायक भाजपा में शामिल हुए