CM Nitish News: सीएम नीतीश की सुरक्षा में चूक, बाइकर्स गैंग ने गृह मंत्री और डीजीपी को दी खुली चुनौती, ट्रैफिक नियमों की कर दी ऐसी तैसी

CM Nitish News: सीएम नीतीश की सुरक्षा में चूक में बड़ी चूक हुई है। सीएम आवास के बाहर बाइकर्स गैंग ने जमकर उत्पात मचाया। बाइकर्स गैंग ने ट्रैफिक नियमों की ऐसी-तैसी कर दी है।

बाइकर्स गैंग
बाइकर्स गैंग का आतंक - फोटो : reporter

CM Nitish News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। बाइकर्स गैंग ने गृह मंत्री सम्राट चौधरी, डीजीपी विनय कुमार को खुलेआम चुनौती दी है। बाइकर्स गैंग ने ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखकर सीएम नीतीश के आवास के बाहर जमकर तांडव मचाया। एक ओर जहां गृह मंत्री और बिहार पुलिस राज्य को एंटी रोमियों बनाने का दावा कर रहे हैं तो वहीं इनके द्वारा अब सीएम हाउस के बाहर उत्पात मचाकर पुलिस को चुनौती दी जा रही है। 

सीएम की सुरक्षा में चूक 

दरअसल, गुरुवार को अचानक सीएम नीतीश और 10 सकुर्लर आवास के बाहर अचानक बाइकर्स गैंग पहुंच गए। बाइकर्स गैंग ने पुलिस को चुनौती देते हुए तेज रफ्तार में प्रतिबंधित साइलेंसर लगाकर जमकर उत्पात मचाया। कई बाई पर तीन तीन लोग बैठे हुए थे। बाइकर्स ने हेलमेट भी नहीं पहन रखा था। तेज रफ्तार में प्रतिबंधित साइलेंसर लगाकर बाइकर्स गैंग सीएम आवास के बाहर से गुजरे। इस घटना के बाद से पुलिस कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। 

सम्राट चौधरी को सीधी चुनौती 

बता दें कि, बिहार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने दावा किया था कि वो राज्य में मनचलों पर लगाम लगाएंगे। लेकिन आज इन मनचलों ने उन्हें सीधी चुनौती दी है। बता दें कि एक अन्य मार्ग प्रतिबंधित इलाका है। यहां धारा 144 लागू रहता है। सीएम हाउस के बाहर ऐसे बाइकर्स गैंग का आना सुरक्षा में चूक मानी जा रही है। 


बाइकर्स गैंग का तांडव 

बाइकर्स गैंग ने सीएम आवास के बाहर ऐसे बाइक चलाकर पुलिस और सम्राट चौधरी को चुनौती दी है। प्रतिबंधित साइलेंसर के साथ सभी बाइकर्स ने सीएम आवास के बाहर से रफ्तार में गुजर गए। सबसे हैरानी की बात है कि उस वक्त उन्हें पुलिसकर्मियों ने रोकने की कोशिश भी नहीं की। बाइकर्स गैंग आराम से चलते बने। हालांकि वहां मौजूद मीडियाकर्मियों के कैमरे में यह घटना कैद हो गई। इस घटना को सीएम की सुरक्षा में तो चूक मानी जा ही रही है लेकिन साथ ही पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया जा रहा है। सीएम आवास के बाहर पुलिसकर्मियों ने इस घटना को क्यों नहीं रोका ये बड़ा सवाल बना हुआ है? 

पटना से अभिजीत की रिपोर्ट