भाजपा आलाकमान के निर्देश का दिखा असर, नितिन नवीन के स्वागत में जुटे दिग्गज नेता

बिहार मूल के युवा भाजपा नेता नितिन नवीन को पार्टी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के बाद अब उनके बिहार आगमन पर स्वागत में बड़े बड़े नेताओं का जमावड़ा हवाईअड्डे पर लगा है

Nitin Naveen
Nitin Naveen- फोटो : news4nation

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित नीतीश कैबिनेट में भाजपा कोटे के कई मंत्री मौजूद रहे। बड़ी संख्या में वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी ने राजनीतिक हलकों में संदेश साफ कर दिया कि इस बार पार्टी आलाकमान के निर्देशों का पूरी तरह पालन हुआ है।


गौरतलब है कि इससे पहले जब नितिन नवीन पटना पहुंचे थे, तब भाजपा के कई बड़े नेता उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट नहीं आए थे। इसके बाद भाजपा आलाकमान ने स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा था कि नितिन नवीन कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और जब भी वे बिहार या किसी अन्य राज्य का दौरा करें, तो पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता उनके स्वागत के लिए मौजूद रहें।


आज पटना एयरपोर्ट पर जो दृश्य देखने को मिला, वह इन्हीं निर्देशों के पालन का संकेत माना जा रहा है। केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि युवाओं को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे निभाने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह और जोश है। उन्होंने इसे संगठन के लिए सकारात्मक संदेश बताया।


नितिन नवीन के इस दौरे को संगठनात्मक मजबूती और नेतृत्व के प्रति सम्मान के रूप में देखा जा रहा है, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं के मनोबल को भी नई ऊर्जा मिली है।