Bihar Vidhansabha Chunav 2025 : वरिष्ठ नेता बिट्टू सिंह ने जन सुराज का थामा दामन, दीघा विधानसभा क्षेत्र से लड़ सकते हैं चुनाव

PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक गलियारों में नेताओं के दल बदलने का सिलसिला तेज हो गया है। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता अपनी जीत सुनिश्चित करने और टिकट पाने की जुगत में लगातार जनता दल यूनाइटेड (JDU), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी सहित कई पार्टियों का दामन थाम रहे हैं।
इसी फेरबदल की कड़ी में पटना के वरिष्ठ नेता बिट्टू सिंह ने जन सुराज का हाथ थाम लिया है। बिट्टू सिंह लम्बे समय से पटना के दीघा विधानसभा क्षेत्र में "दीघा जिंदाबाद" पदयात्रा और जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं, जहां उन्होंने स्थानीय समस्याओं को प्रमुखता से उठाया है। वहीँ विधायक नहीं रहने के बावजूद समस्याओं के उन्होंने अपने स्तर से समाधान भी किया है।
बिट्टू सिंह के जन सुराज में शामिल होने के साथ ही यह संभावना जताई जा रही है कि पार्टी उन्हें दीघा विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बना सकती है। बिट्टू सिंह की दीघा क्षेत्र में सक्रियता को देखते हुए यह कयास लगाया जा रहा है कि जन सुराज उन्हें एक मजबूत विकल्प के तौर पर मैदान में उतारने पर विचार कर रही है। फिलहाल इस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के संजीव चौरसिया यहाँ से विधायक हैं। लगातार बिट्टू सिंह एनडीए से टिकट मिलने के लिए प्रयासरत थे। लेकिन एनडीए ने उन्हें टिकट से वंचित कर दिया। जिसके बाद उन्होंने जन सुराज में जाने का फैसला किया।
गौरतलब है कि जन सुराज पार्टी लगातार उन उम्मीदवारों को मौका दे रही है जो जमीनी स्तर पर सक्रिय रहे हैं और जिनके पास समाजसेवा का अनुभव है। बिट्टू सिंह के जन सुराज में आने से दीघा विधानसभा की चुनावी लड़ाई और भी रोचक हो सकती है, जहाँ उनका मुकाबला मुख्यधारा के दलों के प्रत्याशियों से होगा।