पटना में सनसनीखेज वारदात, अज्ञात युवक को सिर में गोली मारकर हत्या

बिहार की राजधानी पटना में अपराध की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र में भद्रघाट गुलजारबाग पोस्ट ऑफिस के पास एक अज्ञात युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई है।

पटना में सनसनीखेज वारदात, अज्ञात युवक को सिर में गोली मारकर
पटना में सनसनीखेज वारदात, अज्ञात युवक को सिर में गोली मारकर हत्या- फोटो : REPORTER

बिहार की राजधानी पटना में अपराध की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र में भद्रघाट गुलजारबाग पोस्ट ऑफिस के पास एक अज्ञात युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई है।

सिर में गोली मारकर हुई हत्या

स्थानीय लोगों के अनुसार, अज्ञात अपराधियों ने युवक को बेहद करीब से निशाना बनाया और उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही आलमगंज थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुँची और छानबीन शुरू की।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पुलिस ने घटनास्थल से शव को कब्जे में ले लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच (NMCH - नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल) भेज दिया गया है। पुलिस फिलहाल युवक की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि हत्या के पीछे क्या कारण थे और अपराधियों ने वारदात को किस तरह अंजाम दिया।

पटना सिटी- रजनीश कुमार की रिपोर्ट