bihar election 2025 - महागठबंधन में सीट बंटवारे के विवाद के बीच मुकेश सहनी की वीआईपी के छह उम्मीदवारों ने किया नामांकन, जानें कौन कौन उतरा चुनावी अखाड़े में

bihar election 2025 - बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मुकेश सहनी ने छह उम्मीदवारों को उतारा है। हालांकि खुद मुकेश सहनी ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है।

bihar election 2025 - महागठबंधन में सीट बंटवारे के विवाद के

Patna - महागठबंधन में शामिल विकासशील इंसान पार्टी के छह प्रत्याशियों ने आज प्रथम चरण में होने वाले मतदान वाली सीटों पर नामांकन का पर्चा भरा। सभी उम्मीदवारों ने नामांकन भरने के बाद अपनी-अपनी जीत का दावा किया है। 

वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि औराई से भोगेन्द्र सहनी ने नामांकन का पर्चा भरा है जबकि बरुराज से राकेश कुमार और गौराबौराम से संतोष सहनी ने नामांकन भरा। 

इसके अलावा दरभंगा शहरी से उमेश सहनी, कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती और आलमनगर से नवीन निषाद ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। 

राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि वीआईपी इस चुनाव में मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतर रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि हमारी पार्टी शुरू से गरीब, दलित, शोषित, पीड़ित की आवाज उठाती रही है। 

उन्होंने दावा किया कि इस चुनाव में बिहार की जनता सरकार के बदलाव के लिए वोट करेगी।