Bihar Ias Transfer - बिहार में छह सीनियर आईएएस का हुआ ट्रांसफर, 2016 बैच के आईएएस अंशुल अग्रवाल बने मद्य निषेध के उत्पाद आयुक्त
Bihar Ias Transfer - बिहार सामान्य प्रशासन विभाग ने छह सीनियर आईएएस का ट्रांसफर किया है. साथ ही उन्हें अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

Patna - बिहार सामान्य प्रशासन विभाग ने छह सीनियर आईएएस के ट्रासफर का आदेश जारी किया है। जिसमें कुछ को विभागों में अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इस संबंध में विभाग की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार 1998 बैच के आईएस नर्मदेश्वर लाल को लघु जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव से हटाकर अब गन्ना उद्योग विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। साथ ही उनके पास सामान्य प्रशासन विभाग में प्रदत जांच आयुक का अतिरिक्त प्रभार रहेगा.
जबकि नर्मदेश्वर लाल की जगह 2008 बैच के आईएएस बी. कार्तिकेय. धनजी को लघु जल संसधान विभागह का सचिव बनाया गया है। साथ ही उनके पास उद्योग विभाग का सचिव का भी प्रभार होगा।