PATNA - बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री माननीय श्री नितिन नवीन जी द्वारा पटना नगर निगम अन्तर्गत तीन प्रशासनिक भवन के निर्माण के लिए करीब 44 करोड़ राशि की स्वीकृति प्रदान की गयी है। पटना नगर निगम द्वारा निकाय क्षेत्र में योजनाओं को पूर्ण करने हेतु विभाग से प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया गया था, जिसपर संज्ञान लेते हुए विभाग द्वारा राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है।
इस संबंध में माननीय मंत्री ने कहा कि पटना नगर निगम अंतर्गत तीन प्रशासनिक भवन का निर्माण किया जा रहा है। यहां पूरे अंचल का ऑफिस होगा, जहां मेयर और वार्ड पार्षदों के बैठने की भी व्यवस्था होगी। इससे नगर निगम को काम करने में सुविधा होगी और आय को भी मजबूती मिलेगी। इसके अलावा पटना को व्यवस्थित बनाने के लिए बहुउद्देशीय और सामुदायिक भवन का भी निर्माण किया जा रहा है। बहुउद्देशीय भवन की बात करें तो इसमें कॉन्फ्रेंस हॉल का भी निर्माण होगा, जिससे लोगों को फायदा मिलेगा। यह योजना पटना वासियों के लिए एक वरदान साबित होगी। इस निर्माण का उद्देश्य लोगों को एक ही जगह पर कम पैसे में सभी तरह की सुविधा उपलब्ध कराना है।
मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि हमारी सरकार की ओर से गरीब और असहाय वर्ग के लोगों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है, इसमें से एक सामुदायिक भवन का निर्माण भी है। सामुदायिक भवन की मदद से हर वर्ग के लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इस भवन निर्माण से लाखों लोगों को सामूहिक और सार्वजनिक कार्यक्रम करने में सुविधा होगी। इसके अलावा धीरे-धीरे अन्य अंचलों में भी भवन का निर्माण किया जाएगा।
उल्लेखनीय है की पटना नगर निगम द्वारा बांकीपुर वार्ड नंबर 36 और कंकड़बाग वार्ड नंबर 34 में बहुउद्देशीय भवन और एस.के पूरी इलाके में सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए राशि उपलब्ध कराने की अनुशंसा की गयी थी। इस आलोक में समीक्षोपरांत विभाग द्वारा अनुमोदन की राशि के अनुरूप प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने की अनुशंसा की गयी है। जिसमें बांकीपुर और कंकड़बाग में बहुउद्देशीय भवन के लिए 14-14 करोड़ और समुदायिक भवन के लिए 15 करोड़ की राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है।