Bihar Politics: शुरु होने से पहले ही फ्लॉप हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक ! सोनिया-प्रियंका मीटिंग में नहीं होंगी शामिल, देरी से आएंगे राहुल

Bihar Politics: कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी बैठक में शामिल नहीं होंगी तो वहीं राहुल गांधी भी देरी से आएंगे।

कांग्रेस
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक- फोटो : social media

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आज बिहार में सियासी हलचल तेज है। आजादी के बाद पहली बार आज बिहार में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक होने वाली है। लेकिन बैठक शुरु होने से पहले ही बड़ी खबर सामने आ रही है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा इस बैठक में शामिल नहीं होंगी। वहीं राहुल गांधी का कार्यक्रम भी बदल गया है वे पहले चार्टर्ड फ्लाइट से आने वाले थे अब सर्विस फ्लाइट से आएंगे जिससे उनकी थोड़ी देर से आने की संभावना है।

तेलंगाना में इस बैठक के बाद सत्ता में लौटी कांग्रेस 

पार्टी के अनुसार यह बैठक बिहार की राजनीति में कांग्रेस को केंद्र में लाने की रणनीति का अहम हिस्सा है। बैठक में “तेलंगाना मॉडल” पर चर्चा होगी। तेलंगाना में पहले CWC बैठक के बाद कांग्रेस सत्ता में लौट आई थी। अब बिहार में भी पार्टी इसी मॉडल को आज़माने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस का साफ संदेश है कि अब वह राज्य में हाशिए पर नहीं रहेगी और अपनी खोई हुई जमीन वापस पाने की कोशिश करेगी।

बैठक में क्या होगा चर्चा का केंद्र

बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी। इसमें वोटर संबंधित मुद्दे, राज्य और राष्ट्रीय राजनीति के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय मामलों जैसे अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए गए टैरिफ पर भी चर्चा होने की संभावना है।

CWC बैठक में शामिल प्रमुख नेता

बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचिव दीपा दास मुंशी और सैयद नासिर हुसैनस पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी (BPCC) प्रमुख राजेश कुमार साथ ही अन्य वरिष्ठ नेता और राज्य इकाई प्रमुख भी बैठक में शामिल होंगे।

पवन खेड़ा का बयान

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल होने पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा पटना पहुंच गए हैं। पटना पहुंचते ही उन्होंने बड़ा बयान दिया। पवन खेड़ा ने कहा कि, यह बैठक लोकतंत्र को बचाने के लिए अहम है। कई मुद्दों पर लंबी चर्चा बैठक में होनी है। उन्होंने बताया कि मीटिंग के अंत में प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस अपने जनाधार को वापस पाने की कोशिश कर रही है। पवन खेड़ा ने राजनीतिक चक्र को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि, जो ऊपर होता है, वो नीचे आता है और जो नीचे है, वो ऊपर जाता है। वहीं तेजस्वी यादव को सीएम फेस घोषित करने के सवाल पर खेड़ा ने कहा कि सूरज को बताने की जरूरत नहीं कि रोज किधर से निकलेगा।