Indian Railway: रेलवे की बड़ी सौगात, दिवाली-छठ पर बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन, इस शहर से घर आना हुआ आसान, जान लें रुट और टाइमिंग
Indian Railway: त्योंहारों के सीजन में रेलवे की ओर से एक और बड़ी सौगात दी गई है। रेलवे ने बिहार को एक और पूजा स्पेशल ट्रेन की सौगात दी है। आइए जानते हैं ट्रेन की टाइमिंग और रुट...

Indian Railway: त्योहारों के सीजन आ गए हैं। दुर्गा पूजा से त्योहारों की शुरुआत होगी। त्योहारों के शुरु होते ही लोगों के घर लौटने का सिलसिला भी शुरु हो गया है। ऐसे में ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ रही है। खासकर बिहार और यूपी आने-जाने वालों की तादाद इस समय चरम पर होती है। वहीं यात्रियों की इसी परेशानी को देखते हुए रेलवे ने एक बड़ी पहल की है।
छात्रों का घर आना हुआ आसान
दरअसल, रेलवे ने बरौनी जंक्शन से राजस्थान के सोगरिया (कोटा के पास) के लिए विशेष साप्ताहिक ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन 20 सितंबर से 28 दिसंबर तक हर हफ्ते चलाई जाएगी और दोनों ओर से कुल 15 फेरे लगाएगी। इसे खास तौर पर कोटा में पढ़ने वाले छात्रों और उनके परिवारों की सुविधा को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है।
रुट और टाइमिंग
स्पेशल ट्रेन में जनरल से लेकर सेकेंड एसी तक सभी श्रेणियों के कोच लगाए गए हैं। अभी सभी क्लास में सीटें उपलब्ध हैं, जिससे यात्रियों को बुकिंग में आसानी हो रही है। शनिवार शाम 4:30 बजे बरौनी से रवाना होने वाली यह ट्रेन अगले दिन रविवार शाम 6:25 बजे सोगरिया पहुंचेगी। रास्ते में पटना जंक्शन, दानापुर, बक्सर, वाराणसी, प्रयागराज, आगरा फोर्ट सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर इसका ठहराव होगा।
त्योहारों में बड़ी राहत
वापसी यात्रा रविवार रात 7:50 बजे सोगरिया से शुरू होगी और सोमवार रात 11:45 बजे बरौनी पहुंचेगी। रेलवे का कहना है कि इस स्पेशल ट्रेन के संचालन से यात्रियों को त्योहारी भीड़ में बड़ी राहत मिलेगी और लोग बिना किसी परेशानी के परिवार संग त्योहारों का आनंद उठा पाएंगे।