पटना-गया फोरलेन पर भीषण हादसा , ग्रांड विटारा ट्रक में समाई, बिहार के 5 बिजनेसमैन की मौत,परिवार में मातम

Bihar road accident:एक तेज रफ्तार ग्रांड विटारा सामने चल रहे ट्रक में इतनी जोरदार टक्कर से घुसी कि उसके परखच्चे उड़ गए।कारोबार की मीटिंग से लौट रहे 5 लोगों को जरा भी अंदाजा नहीं था कि यह सफर उनका आखिरी सफर साबित होगा।

Speeding Tragedy on Patna Gaya Four Lane
पटना-गया फोरलेन पर भीषण हादसा- फोटो : reporter

Bihar  road accident: पटना-गया-डोभी फोरलेन पर बुधवार की देर रात हुआ हादसा किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। परसा बाजार थाना क्षेत्र के सुइया मोड़ के पास रफ्तार के जुनून ने पांच परिवारों को उजाड़ दिया। घड़ी में करीब पौने एक बज रहे थे, जब एक तेज रफ्तार ग्रांड विटारा सामने चल रहे ट्रक में इतनी जोरदार टक्कर से घुसी कि उसके परखच्चे उड़ गए।

गाड़ी में बैठे पांचों कारोबारी मौके पर ही मौत के शिकार हो गए। राजेश कुमार (कुर्जी), संजय कुमार सिन्हा (पटेलनगर), कमल किशोर, प्रकाश चौरसिया और सुनील कुमारये नाम अब हादसे की त्रासदी के साथ हमेशा जुड़ गए। ये सभी कीटनाशक और कृषि उत्पादों के बड़े व्यापारी थे। कारोबार की मीटिंग से लौट रहे इन लोगों को जरा भी अंदाजा नहीं था कि यह सफर उनका आखिरी सफर साबित होगा।

गर्जन जैसी आवाज के बाद आसपास के लोग मौके पर दौड़े। जब उन्होंने मंजर देखा, तो कलेजा कांप गया। ग्रांड विटारा ट्रक में इतनी बुरी तरह धंसी थी कि पहचान पाना मुश्किल हो रहा था। शव गाड़ी में ही बुरी तरह फंसे पड़े थे। पुलिस को सूचना दी गई। परसा बाजार थानेदार मेनका रानी टीम लेकर पहुंचीं। कटर और क्रेन की मदद से शवों को बाहर निकाला गया।

जो भी वहां से गुजरा, उसके लिए वह दृश्य किसी खूनी खामोशी से कम नहीं था। लाशों के अंग क्षत-विक्षत थे, मानो रफ्तार ने जिन्दगी का बेरहमी से कत्ल कर दिया हो।

शवों को देर रात पीएमसीएच लाया गया। मृतकों की पहचान उनके मोबाइल और कागजों से हुई। राजेश कुमार के भाई ने बताया कि सभी लोग फतुहा गए थे और लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गए। फतेह से पटना लौटने का सफर सीधे मौत की गिरफ्त में चला गया।

पुलिस ने जैसे-तैसे परिजनों को खबर दी। अस्पताल में चीख-पुकार मच गई। किसी का जवान बेटा, किसी का पिता और किसी का भाई इस सड़क हादसे में काल के गाल में समा गया।

पटना-गया फोरलेन पर हुआ यह हादसा एक बार फिर साबित करता है कि रफ्तार की सनक मौत का सौदा करती है। सड़क पर गाड़ी नहीं, मौत दौड़ रही थी और इस बार उसने पांच जिंदगियां निगल लीं।