Bihar Bandh Update:पीएम मोदी की मां को अपशब्द कहने के विरोध में NDA का बिहार बंद, सीवान से लेकर बांका तक सड़कों पर उबाल, आरा,दरभंगा में थम गई गाडियों की रफ्तार, कई जिलों में लगा जाम

Bihar Bandh Update: एनडीए के बिहार बंद का असर सुबह से ही पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है।...

Bihar Bandh Update
एनडीए के बिहार बंद का दिखने लगा असर - फोटो : reporter

Bihar Bandh Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय मां के खिलाफ दरभंगा की सभा में दिए गए अपशब्द ने बिहार की सियासत को भड़का दिया है। विरोध की आग अब सड़कों पर उतर आई है। एनडीए ने गुरुवार को सुबह 7 बजे से 12 बजे तक बिहार बंद का ऐलान किया और इसका असर सुबह से ही पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है। भाजपा, जदयू, लोजपा(रा), हम और रालोमो के कार्यकर्ता झंडा-बैनर लेकर सड़कों पर उतरे और विपक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

राजधानी पटना में भी बंद का असर दिख रहा है। इनकम टैक्स चौराहे  पर विधायक संजीव चौरसिया और महिला कार्यकर्ताओं ने धरना- पर्दर्शन कर रही हैं। सड़क जाम कर दिया गया है।

आरा में सुबह से ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने मठिया मोड़ पर सड़क जाम कर दिया। चारों तरफ “मां का अपमान नहीं सहेंगे” के नारों से आसमान गूंज उठा। एनडीए नेताओं ने साफ कहा कि प्रधानमंत्री की मां के खिलाफ की गई टिप्पणी लोकतंत्र पर कलंक है। अगर राहुल गांधी और महागठबंधन माफी नहीं मांगते तो यह आंदोलन और बड़ा होगा।

दरभंगा की घटना को लेकर एनडीए महिला मोर्चा ने बंद को आक्रामक रूप दिया। बांका के पंजवारा बाजार में नेशनल हाईवे 33 ए को जाम कर दिया गया। दुकानों के शटर गिरे और सड़क पर वाहनों का परिचालन पूनडीए के आह्वान पर बांका जिले में बिहार बंद का व्यापक असर देखने को मिला। जिले के विभिन्न स्थानों पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया और दुकानों को बंद कराया।अमरपुर प्रखंड में एनडीए कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड चौक पर  बांस बल्ला लगाकर विरोध दर्ज कराया। इस दौरान अमरपुर बाजार की सभी दुकानें बंद रहीं और बस स्टैंड पर वाहनों का परिचालन भी रोक दिया गया।री तरह ठप रहा। महिला नेताओं ने कहा“मां देवी का स्वरूप होती है, उनका अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं।”

औरंगाबाद में भी बंद का असर दिखा। नवीनगर प्रखंड के टंडवा समेत कई जगहों पर दुकानें बंद रहीं। लोग सड़क जाम के कारण घंटों फंसे रहे। वहीं कटिहार में तो माहौल और गरम रहा। शहीद चौक, मिरचाईबाड़ी चौक समेत कई स्थानों पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला, टायर जलाए और राहुल गांधी-तेजस्वी यादव के खिलाफ नारेबाजी की।पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कटिहार में प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए कहा— “प्रधानमंत्री की मां केवल मोदी जी की नहीं, पूरे देश की मां हैं। उनका अपमान 140 करोड़ भारतीयों का अपमान है। इसे देश कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।” उनके साथ नगर निगम की मेयर उषा देवी अग्रवाल समेत दर्जनों नेताओं ने सड़क पर उतरकर विरोध जताया।कटिहार-पूर्णिया, कटिहार-मनिहारी और कटिहार-गेड़ाबाड़ी मार्गों पर सुबह से ही गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। यात्री घंटों तक फंसे रहे। भागलपुर जाने वाली बसें भी रास्ते बदल-बदलकर निकलने की कोशिश करती रहीं लेकिन बंद समर्थकों के सामने कोई रास्ता नहीं खुल पाया।

दरभंगा में भाजपा के आह्वान पर आयोजित बिहार बंद के तहत महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सपना भारती के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता दिल्ली मोड़ बस स्टैंड पर सड़क पर उतर आईं और राहुल गांधी व तेजस्वी यादव के खिलाफ नारेबाजी की।सपना भारती ने कहा कि, “जब तक राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सार्वजनिक मंच से प्रधानमंत्री से माफी नहीं मांगते, भाजपा का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।”वहीं, जदयू नेत्री डॉ. इस्मत जहां ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि माता सीता की धरती दरभंगा से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री को अपशब्द कहना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि, “प्रधानमंत्री मोदी ने देश की महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है, लेकिन राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लगातार महिलाओं का अपमान कर रहे हैं।”


 गोपालगंज जिले में भी बंद का असर दिख रहा है।गोपालगंज  शहर की दुकानें बंद हैं। एनएच 27 पर वाहनों का परिचालन नहीं हो रहा है। सुबह में एनडीए कार्यकर्ताओं ने शहर में घूम कर दुकानों को बंद कराया है।

बिहार बंद के तहत एनडीए कार्यकर्ता सीवान की सड़कों पर उतरे हैं। वाहनों का परिचालन बंद कराया जा रहा है। एनडीए कार्यकर्ता दुकानों को बंद रखने के लिए सड़क पर उतर गए हैं। यहां ऑटो का भी परिचालन नहीं हो रहा है।

सासाराम में भारतीय जनता पार्टी NDA के कार्यकर्ताओं में सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौराहा को किया है जाम। भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद तथा ललन पासवान के नेतृत्व में पोस्ट ऑफिस चौराहा को जाम किया गया है। इस दौरान गाड़ियों का कतार भी लग गया है। इन लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माता को गाली देने के खिलाफ वे लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी तथा तेजस्वी यादव के खिलाफ नारेबाजी भी की है।  

बिहार की राजनीति में शायद पहली बार मां के सम्मान का मुद्दा इस तरह उफान पर है। एनडीए ने महागठबंधन को सीधी चुनौती देते हुए कहा कि या तो माफी मांगी जाए, या फिर बिहार की धरती से और भी प्रचंड आंदोलन खड़ा होगा।

पटना से रंजीत कुमार के साथ आरा से आशीष कुमार और कटिहार से श्याम कुमार सिंह , बांका से चंद्रशेखर भगत , दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट