पटना में दिखा रफ़्तार का कहर, बेलगाम रफ़्तार से दौड़ती SUV ने शख्स को मारी टक्कर ,Live वीडियों वायरल

Patna Hit and Run Case:पटना की सड़कों पर बेलगाम रफ्तार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है.एस के पूरी पार्क के समीप स्थित एक घर के CCTV में एक बेहद खौफनाक मंज़र कैद हुआ नही जहाँ मोबाइल पर बाते करते जा रहे एक शख्स को एक काले कलर की एसयूवी पीछे से जोरदार

पटना में दिखा रफ़्तार का कहर, बेलगाम रफ़्तार से दौड़ती SUV ने श
पटना में दिखा रफ़्तार का कहर, बेलगाम रफ़्तार से दौड़ती SUV ने शख्स को मारी टक्कर- फोटो : REPORTER

N4N डेस्क: राजधानी पटना की सड़कों पर बेलगाम रफ्तार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम पटना के सहदेव मार्ग स्थित एस के पूरी पार्क के समीप स्थित एक घर के CCTV में एक बेहद खौफनाक मंज़र कैद हुआ नही जहाँ मोबाइल पर बाते करते जा रहे एक शख्स को एक काले कलर की एसयूवी पीछे से जोरदार टक्कर मारती है. लाइव वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति फोन पर किसी से बात कर रहा होता है और उसी समय कार पीछे से व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार देती है. दावा किया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार ने पैदल चल रहे युवक को टक्कर मारने के बाद  एक महिला को भी कुचल दिया. दोनों ही लोग सड़क पर गिर जाते हैं और गाड़ी उनको टक्कर मारकर बड़ी तेजी सेे फरार हो जाती है.

यह ह्रदय विदारक घटना शुक्रवार 3 अक्टूबर को 12 बजकर 5 मिनट पर घटित हुई है. रफ़्तार के कहर  को घर में लगे CCTV के स्क्रीन पर देख घर के सदस्य दौड़ते हुए बाहर सड़क की और दौड़ते है. लेकिन धक्का मार कर SUV का ड्राइवर भाग निकलता है. वही टक्कर से बुरी तरह जख्मी शख्स सडक पर बेसुध गिर पड़ता है. लोग बाग़ उसकी मदद को दौड़ते है. 

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच जाती है. स्थानीय लोग घायलों को पास के अस्पताल में ले जाते हैं, जहां डॉक्टर उन्हें भर्ती कर लेते हैं. डॉक्टरों के मुताबिक दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस सीसीटीव फुटेज की मदद से मामले की जांच में जुट गई है. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

रिपोर्टर - रजनीश कुमार