Bihar News : संत कैरेंस स्कूल में ‘द वर्बेटिम-वर्ड फ़ॉर वर्ड’ इंटर -स्कूल वाद-विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, ओपन माइंड्स बिरला स्कूल को मिला प्रथम पुरस्कार

 Bihar News : संत कैरेंस स्कूल में ‘द वर्बेटिम-वर्ड फ़ॉर वर्

PATNA : शनिवार को संत कैरेंस स्कूल, पटना में प्रतिष्ठित अंतर-विद्यालयी वाद-विवाद प्रतियोगिता 'द वर्बेटिम-वर्ड फ़ॉर वर्ड' का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में शहर के 10 श्रेष्ठ विद्यालयों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने तर्कों का प्रदर्शन किया।

ओपन माइंड्स बिरला स्कूल ने जीता प्रथम स्थान

कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच, ओपन माइंड्स बिरला स्कूल, दानापुर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह विशिष्ट सम्मान स्कूल की कक्षा 10 की छात्रा मरयम सैयद खान ने अपनी असाधारण प्रतिभा के दम पर हासिल किया। मरयम को उनकी स्पष्टता, आत्मविश्वास और सशक्त तर्क क्षमता के लिए विशेष रूप से सराहा गया।

स्कूल प्रबंधन ने दी बधाई

प्रतियोगिता में यह सम्मान मिलने के बाद ओपन माइंड्स बिरला स्कूल के प्राचार्य पलजिंदर पाल सिंह और वाइस प्रिंसिपल पूनम पांडे ने छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। 

स्कूल की सराहना

प्राचार्य ने इस अवसर पर कहा की ओपन माइंड्स स्कूल ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि वह श्रेष्ठ विद्यालयों के बीच अपनी विशिष्ट पहचान बनाए हुए है। उन्होंने छात्रों के प्रयासों और सफलता की सराहना की।