Bihar News: राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान भारी हंगामा हो गया। स्थानीय दुकानदारों, खासकर मुर्गा विक्रेताओं ने पुलिस, नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम पर पथराव कर दिया, जिससे मजिस्ट्रेट सहित कई कर्मी घायल हो गए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कई लोगों को हिरासत में लिया।
इस घटना को लेकर जिला प्रशासन की ओर से दीघा थाने में लिखित शिकायत दी गई है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच और कार्रवाई में जुटी हुई है।
खबर अपडेट हो रही है....