Strike in PMCH. बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में शुक्रवार को जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. जूनियर डॉक्टरों की इस हड़ताल से अस्पताल में ओपीडी सेवाओं पर असर पड़ा है. मरीजों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है. वहीं जूनियर डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर है. उनकी मांगों में मुख्य रूप से 4 महीने के बकाया स्टाइपेंड को जारी करना प्रमुख है.
हड़तालरत जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि वे पिछले चार महीने से परेशान हैं. उनका वजीफा जारी नहीं होने से पटना में रहना-खाना मुश्किल हो गया है. ऐसे में हड़ताल पर जाने के सिवाय और कोई विकल्प नहीं बचा है. इसीलिए आज से वे हड़ताल में गए हैं. जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाता है हड़ताल जारी रहेगी. हालाँकि हड़ताल से फ़िलहाल इमरजेंसी सेवाओं को बाहर रखा गया है. लेकिन ओपीडी में जूनियर डॉक्टर किसी प्रकार की सेवा नहीं दे रहे हैं.
अनिल की रिपोर्ट