Bihar News : एमबीबीएस एवं बीडीएस की मेरिट लिस्ट में गोल इंस्टीट्यूट के छात्रों ने फहराया परचम, संस्थान के निदेशक ने की सफल छात्रों को दी बधाई

Bihar News : गोल इंस्टीट्यूट के छात्रों ने एमबीबीएस एवं बीडीएस की मेरिट लिस्ट में परचम फहराया है. संस्थान के निदेशक ने सफल छात्रों को बधाई दी.....पढ़िए आगे

Bihar News : एमबीबीएस एवं बीडीएस की मेरिट लिस्ट में गोल इंस्
छात्रों ने फहराया परचम - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : बिहार के यूजीएमएसी काउंसलिंग बोर्ड द्वारा जारी एमबीबीएस एवं बीडीएस प्रवेश की मेरिट सूची में एक बार फिर गोल इंस्टीट्यूट के छात्रों ने परचम लहराया है। पिछले वर्षों की तरह, इस वर्ष भी बिहार के अधिकांश नीट मेडिकल टॉपर गोल इंस्टीट्यूट से निकले हैं। गोल के प्रतिभाशाली छात्रों में आदित्य धनराज ने ईबीसी (EBC) श्रेणी में प्रथम स्थान, सुभजीत ने जनरल श्रेणी में द्वितीय स्थान, तथा साक्षी ने गर्ल्स (आरसीजी) श्रेणी में तृतीय स्थान प्राप्त कर संस्थान और बिहार का नाम रोशन किया। इन टॉपर्स के अलावे भी गोल के अनेक छात्रों ने शीर्ष स्थानों पर अपनी जगह बनाई है। सफल छात्रों ने अपनी उपलब्धि का श्रेय गोल इंस्टीट्यूट की अद्वितीय शिक्षण पद्धति, उत्कृष्ट देखभाल, निरंतर टेस्ट प्रणाली और परिणामोन्मुखी मार्गदर्शन को दिया।

संस्थान प्रबंधन की प्रतिक्रिया

गोल इंस्टीट्यूट के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक बिपिन सिंह ने कहा की “हमारे छात्रों की यह सफलता गोल के विज़न और समर्पण का प्रमाण है। गोल हमेशा से छात्रों को केवल पढ़ाई ही नहीं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और सही दिशा देने में भी अग्रणी रहा है। यह उपलब्धि गोल के छात्रों का अथक प्रयास, अभिभावकों का अटूट विश्वास और गोल के टीम का संयुक्त प्रयास का परिणाम है।”

गोल इंस्टीट्यूट के सहायक निदेशक ने कहा

“हर साल की तरह इस बार भी हमारे छात्र बिहार की नीट मेरिट सूची में शीर्ष पर हैं। यह इस बात का सबूत है कि गोल की मेहनती फैकल्टी और हमारी शैक्षणिक रणनीति विद्यार्थियों को सर्वोच्च स्तर तक ले जाने में सक्षम है।”

गोल इंस्टीट्यूट के आर एंड डी प्रमुख ने कहा 

आर एंड डी प्रमुख आनंद वात्स ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की “गोल की निरंतर रिसर्च, टेस्टिंग और अपडेटेड स्टडी पैटर्न छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में वास्तविक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करती है। हम लगातार छात्रों को सबसे बेहतर साधन और मार्गदर्शन उपलब्ध कराने का प्रयास करते हैं।” गोल इंस्टीट्यूट ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि वह सिर्फ पूर्वी भारत का अग्रणी संस्थान ही नहीं, बल्कि परिणामों की फैक्ट्री (Result Factory) है।