Sitamarhi firing incident: सीतामढ़ी में गोलीकांड से मची सनसनी! मुखिया के देवर की सरेआम हत्या, जमीन विवाद में मर्डर की आशंका
Sitamarhi firing incident: सीतामढ़ी के डुमरा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने मुखिया के देवर मदन कुमार को गोलियों से भून डाला। पुलिस का कहना है कि हत्या जमीन विवाद से जुड़ी है।

Sitamarhi firing incident: बिहार के सीतामढ़ी से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जहां अपराधियों ने दोस्तों के साथ बैठे मुखिया के देवर को सरेआम गोलियों से भून डाला। घटना डुमरा थाना क्षेत्र के परसौनी मोड की समीप की बताई जा रही है। आनन फानन में स्थानीय के सहयोग से सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान परसौनी वार्ड नंबर 11 निवासी बिहारी महतो के 35 वर्ष से मदन कुमार के रूप में की गई है।
बता दें की मृतक वर्तमान में जमीन खरीद विक्री के धंधे से जुड़ा था। गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद तीन राउंड हवाई फायरिंग करते हुए तीनों बदमाश सोनबरसा की तरफ भाग निकले। घटना की जानकारी मिलते डुमरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए वही घटनास्थल से करीब आधा दर्जन खोखा बरामद किया है। मामले में एसपी अमित रंजन ने बताया कि घटना जमीन विवाद में की गई है फिलहाल पुलिस जिले में नाकेबंदी कर अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है एवं सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
सीतामढ़ी से अविनाश कुमार की रिपोर्ट