एक और घुसखोर दारोगा चढ़ा निगरानी के हत्थे, ₹7,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
विशेष निगरानी इकाई (Special Vigilance Unit - SVU) ने शुक्रवार को राजधानी पटना में बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रेनी पुलिस अवर निरीक्षक (Sub-Inspector) को ₹7,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।

बिहार में घुसखोर सरकारी अधिकारीयों और कर्मचारियों के खिलाफ निगरनी विभाग का एक्शन जारी है. इसी क्रम में निगरानी इकाई (Special Vigilance Unit - SVU)ने शुक्रवार को राजधानी में बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रेनी पुलिस अवर निरीक्षक (Sub-Inspector)को ₹7,000 की रिश्वत लेते हुएरंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए पुलिस अवर निरीक्षक का नाम अजय कुमार है, र वह बहादुरपुर थाने में पदस्थापित थे।
प्राथमिकी से नाम हटाने के लिए मांगी थी रिश्वत
विशेष निगरानी इकाई को विक्रम ज्योति नामक एक व्यक्ति से शिकायत मिली थी। विक्रम ज्योति ने आरोप लगाया था कि ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर अजय कुमार एक मामले में प्राथमिकी (FIR) में उनका नाम शामिल न करने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहे थे।
एक ट्रेनी पुलिस अधिकारी द्वारा रिश्वत मांगने के मामले को गंभीरता से लेते हुए, विशेष निगरानी इकाई ने पहले शिकायत की सत्यता की जाँच कराई। जब आरोप सही पाए गए, तो इकाई ने तुरंत एक धावा दल (Raid Team) का गठन किया।
शुक्रवार को जब अवर पुलिस निरीक्षक अजय कुमार, शिकायतकर्ता विक्रम ज्योति से रिश्वत के ₹7,000 ले रहे थे, उसी वक्त उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया गया। फिलहाल, उनसे पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।