बिहार चुनाव से पहले पटना पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, पकड़ा हथियारों का जखीरा, शराब की खेप भी जब्त, नौ गिरफ्तार

Patna – बिहार चुनाव से पहले पटना पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। लगातार अवैध हथियारों के धंधे का खुलासा किया जा रहा है। ताजा मामला चौक थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहां चमडोरिया चौराहा स्थित कैमाशिको मुहल्ले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की है।
पुलिस ने छापेमारी कर 9 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 5 रायफल, 2 पिस्टल, 3 मैगजीन, 29 जिंदा कारतूस और 3 खोखा बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस सभी गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है।
वहीं दूसरी ओर अगमकुआं थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद की गई। साथ ही पुलिस ने 1 पिस्टल, 1 कट्टा, 15 कारतूस, 3 मैगजीन, 7 मोबाइल फोन, 1 कीपैड मोबाइल, 2 लैपटॉप और 1 बाइक जब्त किया है।
कार्रवाई के दौरान पुलिस को देखते ही दो अभियुक्त मौके से फरार हो गए। पुलिस फरार अपराधियों की तलाश में जुट गई है। लगातार हो रही इस तरह की कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।
रिपोर्ट - अनिल कुमार