सुशील मोदी के नाम पर होगा पटना का यह पार्क, सीएम नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन, पुण्यतिथि को राजकीय समारोह किया घोषित

Patna news - सुशील मोदी की पुण्यितिथि पर हर साल राजकीय समारोह का आयोजन होगा। इसकी घोषणा सीएम नीतीश कुमार ने की। इस दौरान उन्होंने सुशील मोदी को श्रद्धांजलि भी दी।

सुशील मोदी के नाम पर होगा पटना का यह पार्क, सीएम नीतीश कुमार

Patna - बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का  आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन  पटना के राजेंद्र नगर रोड नंबर 8 में किया गया। जहां सीएम नीतीश  कुमार  भी कार्यक्रम मे शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने  राजेंद्र नगर में रोड नंबर 8 स्थित पार्क का नाम सुशील मोदी पार्क का नामकरण सुशील मोदी  के नाम पर किया। 

सुशील मोदी  पार्क पहुंचे  सीएम  नीतीश कुमार ने सुशील मोदी की तस्वीर पर  माल्यार्पण किया। इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार अपने करीबी मित्र की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया। सीएम ने इस दौरान दोस्त को श्रद्धांजलि देेते हुए सुशील मोदी की पुण्यतिथि को  राजकीय समारोह के रूप में मनाने की घोषणा की।  इसके  साथ  ही सीएम ने पार्क में उनकी प्रतिमा लगाने की भी घोषणा की। साथ ही अधिकारियों को जल्द प्रतिमा  लगाने का निर्देश दिया। 

Report - ranjan kumar