Bihar Politics: पीएम मोदी के एक रैली से बिहार पर पड़ता है इतने करोड़ का वित्तीय बोझ ! प्रधानमंत्री के दौरे से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा खुलासा, भारी बवाल

Bihar Politics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर तेजस्वी यादव ने सुुबह सुबह बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का बिहार आने से प्रदेश पर इतने करोड़ क वित्तीय बोझ बढ़ जाता है।

तेजस्वी यादव
तेजस्वी का बड़ा हमला - फोटो : social media

Bihar Politics: चुनावी साल में बिहार में वरिष्ठ नेताओं का बिहार दौरा जारी है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एकदिवसीय दौरे पर बिहार आएंगे। बिहार के पूर्णिया में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी पूर्णिया से बिहार को 40 हजार करोड़ की सौगात देंगे। पीएम मोदी के आगमन को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर है। वहीं पीएम मोदी के आगमन को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने बीते दिन पूर्णिया मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल पहुंचे और वहां जाकर वीडियो जारी कर नीतीश सरकार पर हमला बोला। वहीं आज एक बार फिर तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले बड़ा हमला बोला है।      

पीएम मोदी से तेजस्वी की मांग 

तेजस्वी यादव ने ट्विट कर कहा है कि, 'आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी, आज पूर्णिया में जुमलों की बारिश करने से पूर्व कृपया अपने सभा स्थल से 2-3 किलोमीटर के दायरे में अवस्थित जर्जर ग्रामीण सड़क, शिक्षकविहीन स्कूल, बदहाल स्वास्थ्य केंद्र तथा महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी व पलायन से परेशान महिलाओं व युवाओं की जनसमस्या आपको जाननी चाहिए। पूर्णिया के मेडिकल कॉलेज की बदहाल स्थिति कल आपने अवश्य ही देखी होगी।

एक रैली से बिहार पर 100 करोड़ का वित्तीय बोझ 

उन्होंने आगे लिखा कि महोदय, आपकी एक रैली से बिहार जैसे गरीब राज्य पर 100 करोड़ का भारी-भरकम वित्तीय बोझ पड़ता है। आप बिहार में कई रैलियां कर चुके है। हजारों करोड़ की इतनी बड़ी धनराशि से तो बिहार के स्कूलों की चारदीवारी, खेल के मैदान तथा लड़कियों के लिए स्कूल में अलग से शौचालय का निर्माण हो सकता था, स्वास्थ्य केंद्रों में मानव संसाधन और दवा का प्रबंध हो सकता था। 

शिक्षकों को बनाया गया कंडक्टर 

नेता प्रतिपक्ष आगे लिखते हैं कि आपके(पीएम मोदी) आने से शिक्षकों से पढ़ाना छुड़वाकर कंडक्टर बना दिया जाता है तथा सरकारी कर्मचारियों, जीविका दीदियों, आशा-ममता, शिक्षा मित्र, विकास मित्र और आंगनवाड़ी सेविका/सहायिकाओं को भीड़ लाने का मुश्किल टारगेट और तनाव दिया जाता है। प्रधानमंत्री जी, क्या आपको याद है आपने 11.5 वर्ष पूर्व इसी पूर्णिया जिला से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा किया था? क्या हुआ आपकी उस जुबान का? क्या आप फिर चुनाव पूर्व बिहारवासियों को ऐसे ही झूठ और जुमले बेचने आ रहे है? 

बिहार में नहीं चलेगा बनावटीपन

तेजस्वी ने कहा कहा कि, प्रधानमंत्री जी, आप 11 वर्षों की अपनी केंद्र तथा 20 सालों की  NDA सरकार की विफलताएं देख जोर-जोर से जंगलराज-जंगलराज कहिए ताकि आपकी असफलताएं और जनहित के मुद्दे इस काल्पनिक शोर में दब जाएं। लेकिन बिहार और बिहारवासी आपके बनावटीपन से अब अच्छे से अवगत हो चुके है इसलिए बिहार में अब  फिर झूठ नहीं चलेगा।