Bihar News: किसान बने लालू के बड़े लाल, महिलाओं के साथ खेत में धान रोपते नजर आए तेज प्रताप यादव, वीडियो वायरल

Bihar News: लालू यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव इन दिनों सुर्खियों में हैं। इसी बीच तेजप्रताप यादव का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तेज प्रताप वीडियो में धान रोपते नजर आ रहे हैं...

तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव- फोटो : News4nation

Bihar News: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने इन दिनों सुर्खियों में हैं। तेज प्रताप यादव एक के बाद एक बयान दे रहे हैं। परिवार औऱ पार्टी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप कई रुप में दिख रहे हैं। कभी वो छात्रों से मिल रहे हैं तो कभी किसी जिले में जाकर आम जनता से मुलाकात कर रहे हैं। एक बार फिर तेजप्रताप अलग अंदाज में नजर आए हैं। तेज प्रताप अब किसान के रुप में महिलाओं के साथ धान रोपते नजर आएं। तेजप्रताप महिलाओं किसानों से बातचीत की और फिर उन्होंने धान की रोपनी भी की। इसके बाद तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 

अलग अंदाज में दिखे तेजप्रताप 

सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर तेज प्रताप यादव ने लिखा कि, "आज जिला आरा के शाहपुर विधानसभा जन संवाद यात्रा के लिए जाने के क्रम में रास्ते में रुककर धान फसल की रोपनी करते हुए किसान महिलाओं से उनका हाल चाल जाना और साथ ही उनके साथ मैंने भी खेत मे जाकर धान फसल की रोपनी किया"। वीडियो में तेजप्रताप यादव पीली टोपी में नजर आ रहे हैं। 

पीली टोपी में तेजप्रताप 

बता दें कि, तेजप्रताप यादव अब हरी नहीं बल्कि पीली टोपी में दिखने लगे हैं। पार्टी और परिवार से बाहर किए गए तेजप्रताप यादव ने ऐलान कर दिया है कि वो महुआ विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। साथ ही अब वो पूरी तरह बिहार की राजनीति में सक्रिय हो गए हैं। हाल ही में वो पटना में समाजवादी पार्टी के कार्यालय तेजप्रताप पहुंचे तो सियासी गलियारे में अलग चर्चा छिड़ गयी। वहीं अब उन्होंने धान रोपनी करते हुए वीडिया शेयर किया है। 

टीम तेज प्रताप 

26 जुलाई को ट्विट कर तेजप्रताप ने अपनी नई टीम की घोषणा ती थी। उन्होंने ट्विट कर लिखा था कि, मेरे पटना स्थित आवास पर टीम तेज प्रताप यादव की एक दिवसीय बैठक सम्पन्न हुआ। जिसमें हमारे साथी मदन यादव जी के साथ हज़ारों की संख्या में आये हुए युवा, महिला और बुजुर्गों ने टीम तेज प्रताप यादव को जॉइन किया। मैं सभी साथियों को टीम तेज प्रताप यादव से जुड़ने पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूँ।