Bihar politics -राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोट अधिकार यात्रा को तेज प्रताप यादव ने बताया बेकार, कहा – कोई फायदा नहीं होगा

Bihar politics - तेज प्रताप यादव ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के वोट अधिकार यात्रा के औचित्य पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि इससे लोग भ्रमित हो रहे हैं।

Bihar politics -राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोट अधिकार या

Patna - राज्य में कांग्रेस पार्टी की तरफ से चल रही मत अधिकार यात्रा और उसमें महागठबंधन की तमाम बड़े नेताओं के शामिल होने के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पार्टी से निष्कासित विधायक तेज प्रताप यादव ने बड़ा बयान दिया है. तेज प्रताप यादव ने सीधे-सीधे मत अधिकार यात्रा की औचित्य पर ही सवाल उठा दिया है.

यात्रा से लोग भ्रमित हो रहे हैं

मत अधिकार यात्रा पर तेज प्रताप ने कहा कि यह दोनों (राहुल गांधी और तेजस्वी यादव) यात्रा कर रहे हैं. अपने मुद्दों को रख रहे हैं लेकिन इन मुद्दों से कुछ होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि मुद्दा शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी होनी चाहिए।

एसआईआर पर भ्रमित हो रहे लोग

SIR को लेकर के चुनाव आयोग अपने तरीके से कम कर रहा है और यह लोग अपने तरीके से कम कर रहे हैं. इससे लोग भ्रमित हो रहे हैं। लोग भ्रम में न रहे। इन चीजों से दूर रहें। जो काम है उस पर लोग फोकस करें. लोग भ्रमित रहेंगे और विरोधी रोटी सेंक लें, इससे बचना चाहिए. लोगों को बेरोजगारी के मुद्दे पर सवाल करना चाहिए।

महुआ विधानसभा में डाला डेरा

इस दौरान तेज प्रताप यादव ने कई अहम बातें कही. उन्होंने कहा कि मैंने महुआ विधानसभा में ऐलान कर दिया है और मैं महुआ में घूम रहा हूं. महुआ के हर पंचायत में मेरा प्रोग्राम चल रहा है. पूर्व में मैं वहां काम कर चुका हूं।

तेज प्रताप ने कहा कि मैं मेडिकल कॉलेज दे चुका हूं. सड़क का निर्माण कर चुका हूं. महुआ में मैं लगातार घूम रहा हूं. महुआ को जिला बनाने और इंजीनियरिंग कॉलेज देने का काम करना है. उन्होंने कहा कि तेज प्रताप के माध्यम से जिन युवाओं को चुनाव लड़ना होगा, वो लड़ेंगे, उन्हें पूरा सपोर्ट किया जाएगा.

पार्टी से निष्कासित, खुद के दम पर तैयारी

बता दें कि एक पारिवारिक और निजीकरण से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने तेज प्रताप यादव को राजद से छह सालों के लिए निष्कासित कर दिया था. इसके बाद से ही तेज प्रताप अपने स्तर से विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं. तेज प्रताप यादव ने अपनी टीम तेज प्रताप की तरफ से राज्य की दो विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी पिछले दिनों कर चुके हैं.