Tejashwi Yadav Son : पार्टी और परिवार से निकाले गए तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव को दी शुभकामनाएं, 'बड़े पापा' का खास संदेश

Tejashwi Yadav Son : राजद सुप्रीमो लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाल दिया है। इसके बाद पहली बार तेज प्रताप यादव ने ट्विट किया है। तेज प्रताप ने अपने छोटे भाई को पिता बनने पर बधाई दी है।

Tej Pratap Yadav
Tej Pratap Yadav congratulated Tejashwi Yadav- फोटो : social media

Tejashwi Yadav Son :   राजद पार्टी और लालू परिवार से निकाले गए तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई को बधाई दी है। तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई को बेटे होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव और अपने भतीजे की तस्वीर साझा कर लिखा कि," श्री बांके बिहारी जी के असीम कृपा व आशीर्वाद से नवजात शिशु के आगमन ( पुत्ररत्न की प्राप्ति ) पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है..छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राज श्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं...भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं शुभ प्यार.."।

तेजप्रताप यादव ने दी बधाई

तेज प्रताप यादव ने अपने घर और पार्टी से निकाले जाने के बाद पहली बार कोई प्रतिक्रिया दी है। तेज प्रताप ने अपने छोटे भाई को पिता बनने पर बधाई दी है। तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर ट्विट कर कहा कि बांके बिहारी जी की कृपा से नवजात शिशु का आगमन हुआ है। छोटे भाई  और राजश्री को बधाई एवं शुभकामनाएं। तेजप्रताप यादव ने कहा कि बड़े पापा बनने का उन्हें सौभाग्य प्राप्त हुआ है।  




लालू यादव ने परिवार और पार्टी से किया है बेदखल 

दरअसल, 24 मई को तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया साइट पर एक पोस्ट शेयर की गई। इस पोस्ट में तेज प्रताप यादव की तरफ से किसी बड़े और बेखौफ आशिक की तरह दुनिया के सामने अपने प्यार का ऐलान किया गया। तेज प्रताप यादव ने अपनी प्रेमिका की तस्वीर साझा कर अपने प्यार का खुल्लम खुल्ला इजहार किया। उन्होंने दुनिया को बताया कि वो 12 साल से अपनी प्रेमिका अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप में हैं। वहीं इसके बाद बवाल शुरु हो गया और अगले ही दिन लालू यादव ने तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बेदखल कर दिया। 

लालू के ट्विट से बवाल

लालू यादव ट्विट कर कहा कि," निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूँ। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है। अपने निजी जीवन का भला -बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूँ। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है। धन्यवाद।" लालू यादव के इस ट्विट ने मामले को और गंभीर बना दिया।