Bihar Politics: समुद्र किनारे भगवान शिव की आराधना में ध्यानमग्न तेज प्रताप यादव, लहरों के अलहदा तजुर्बा का लिया मौज

Bihar Politics: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव इन दिनों समुद्र के किनारे घूम रहे हैं। तेज प्रताप यादव का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

तेज प्रताप यादव
समुद्र किनारे तेज प्रताप यादव- फोटो : social media

Bihar Politics:  राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने इन दिनों समुद्र के किनारे घूम रहे हैं। तेज प्रताप यादव ने अपने इंस्ट्राग्राम पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि तेज प्रताप यादव समुद्र के किनारे ध्यान लगाकर बैठे हैं। तेज प्रताप यादव का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

समुद्र तट पर ध्यान में तेज प्रताप

वीडियो में तेज प्रताप एक समुद्र तट पर बनी कुटिया के सामने ध्यान की मुद्रा में नजर आ रहे हैं। इस दौरान बैकग्राउंड में 'ॐ नमः शिवाय' का मंत्रोच्चार सुनाई दे रहा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “शांति जीवन में जरूरी चीज है। हम लगातार शांति खोजते हैं क्योंकि इसके बिना जीवन में अफरातफरी मच जाती है। ध्यान और आत्मचिंतन से हमें अपनी सोच और भावनाओं की गहरी समझ आती है। इससे अपार खुशी मिलती है और लगता है कि कुछ पूरा हुआ।”

कोर्ट से ली थी विदेश जाने की अनुमति

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने तेज प्रताप यादव को 14 मई को एक सप्ताह के लिए 17 मई से 23 मई तक विदेश यात्रा की अनुमति दी थी। माना जा रहा है कि इस दौरान वे मालदीव की यात्रा पर निकले हैं। राजनीतिक हलकों में इस यात्रा को लेकर चर्चाएं भी तेज हैं, खासतौर पर बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेज प्रताप के संभावित कदमों पर सबकी नजर बनी हुई है। खबरें हैं कि इस बार वे समस्तीपुर की हसनपुर सीट छोड़कर वैशाली जिले की महुआ सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। 

हमेशा सुर्खियों में रहते हैं तेज प्रताप 

गौतलब हो कि तेज प्रताप यादव अक्सर अपने अतरंगी अंदाज के लिए सुर्खियों में रहते हैं। तेज प्रताप यादव अभी भगवान के वस्त्र पहने हुए नजर आते हैं तो कभी भगवान शिव को लिपटकर जलाभिषेक करवाते हैं। कभी श्रीकृष्णा बनकर घूमते नजर आते हैं। तेज प्रताप यादव बीते दिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर ट्विट कर पीएम मोदी से देश की सेवा करने के लिए एक मौका मांगा था।