तेज प्रताप यादव को सता रहा 'मर्डर' का डर! सम्राट चौधरी से मांगी सुरक्षा, सचिवालय थाने पहुँचे

बिहार की राजनीति से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहाँ जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव ने अपने ही पूर्व सहयोगी से जान का खतरा बताया है। इस मामले ने अब कानूनी और राजनीतिक मोड़ ले लिया है।

तेज प्रताप यादव को सता रहा 'मर्डर' का डर! सम्राट चौधरी से मा
तेज प्रताप यादव को सता रहा 'मर्डर' का डर! सम्राट चौधरी से मांगी सुरक्षा, सचिवालय थाने पहुँचे - फोटो : NEWS 4 NATION

लालू  के बड़े लाल और जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव ने अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने बिहार के उपमुख्यमंत्री और गृह विभाग के प्रभारी सम्राट चौधरी से संपर्क कर अतिरिक्त सुरक्षा बल की मांग की है। तेज प्रताप का कहना है कि वर्तमान परिस्थितियां उनके लिए सुरक्षित नहीं हैं और उनकी जान पर खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि उनकी सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करना अब अनिवार्य हो गया है।

करीबी दोस्त बना दुश्मन

तेज प्रताप यादव ने अपनी शिकायत में सीधे तौर पर जनशक्ति जनता दल के प्रवक्ता रहे संतोष रेणु यादव का नाम लिया है। संतोष रेणु कभी तेज प्रताप के बेहद करीबी माने जाते थे, लेकिन हाल के दिनों में दोनों के बीच दूरियां बढ़ गई थीं। तेज प्रताप ने उन्हें पार्टी से भी निष्कासित कर दिया था। अब दोनों के बीच का यह विवाद सोशल मीडिया की बहस से निकलकर जान के खतरे तक पहुँच गया है।

सचिवालय थाने में शिकायत

अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तेज प्रताप यादव ने पटना के सचिवालय थाने में एक औपचारिक आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस से संतोष रेणु यादव के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की अपील की है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि संतोष रेणु की गतिविधियां उनके लिए जानलेवा साबित हो सकती हैं। पुलिस ने आवेदन स्वीकार कर लिया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।

पुलिस द्वारा खतरे के गंभीरता का आकलन

पटना पुलिस अब इस हाई-प्रोफाइल मामले की बारीकी से छानबीन कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, संतोष रेणु यादव के हालिया बयानों और सोशल मीडिया पर की गई उनकी गतिविधियों की जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि तेज प्रताप यादव को बताया गया खतरा कितना वास्तविक है। इस रिपोर्ट के आधार पर ही उनकी सुरक्षा बढ़ाने या आरोपी पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया जाएगा।