'चूड़ा-दही' के बहाने तेज प्रताप की नई बिसात: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के द्वार पहुंचे लालू के बड़े लाल, सबको भेजा न्योता
बिहार की सियासत में 'चूड़ा-दही' के बहाने बड़े उलटफेर और मेल-मिलाप का दौर शुरू हो गया है। अपनी नई पार्टी (JJD) बनाने के बाद तेज प्रताप यादव ने बड़ा दांव खेलते हुए डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मकर संक्रांति भोज का न्योता दिया
Patna - बिहार में मकर संक्रांति का त्योहार हमेशा से सियासी संदेशों का केंद्र रहा है। इस बार पूर्व मंत्री और जनशक्ति जनता दल (JJD) के सुप्रीमो तेज प्रताप यादव ने पिता लालू यादव की पुरानी परंपरा को नए अंदाज में जिंदा किया है। बुधवार को तेज प्रताप यादव खुद उप-मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के आवास पर पहुंचे, जिससे राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।
खुद चलकर पहुंचे डिप्टी सीएम के आवास

तेज प्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी के बैनर तले आयोजित होने वाले 'चूड़ा-दही भोज' के लिए व्यक्तिगत रूप से मोर्चा संभाला है। वे विजय सिन्हा के सरकारी आवास पर पहुंचे और उन्हें तिलक लगाकर पारंपरिक तरीके से आमंत्रित किया। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच संक्षिप्त लेकिन सौहार्दपूर्ण बातचीत भी हुई।
विरोधियों को न्योता और 'बिहारी' परंपरा का हवाला
मीडिया से बातचीत करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि राजनीति अपनी जगह है और संस्कार अपनी जगह। उन्होंने बताया, "मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत सत्ता और विपक्ष के सभी प्रमुख नेताओं को न्योता दे रहा हूँ। मकर संक्रांति के इस पवित्र मौके पर हम चाहते हैं कि सभी दिग्गज एक साथ बैठकर चूड़ा-दही का आनंद लें।"
भाई तेजस्वी और सीएम नीतीश पर नजरें
यह पहला मौका है जब तेज प्रताप अपनी स्वतंत्र पार्टी (JJD) के बैनर तले इतना बड़ा आयोजन कर रहे हैं। चर्चा इस बात की भी है कि क्या वे अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को भी इस मंच पर साथ ला पाएंगे। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस भोज के जरिए तेज प्रताप अपनी स्वतंत्र ताकत का अहसास कराना चाहते हैं और साथ ही एनडीए के नेताओं के साथ मधुर संबंध बनाकर भविष्य की राह तलाश रहे हैं।
लालू की विरासत और 'दही-चूड़ा' का तड़का
सालों तक लालू प्रसाद यादव के आवास पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन होता रहा है, जहाँ कट्टर विरोधी भी एक ही थाली में नजर आते थे। अब तेज प्रताप उसी माहौल को फिर से पैदा करना चाहते हैं। 14 जनवरी को होने वाले इस आयोजन में कौन-कौन शामिल होता है, इस पर पूरे बिहार की नजरें टिकी होंगी
वंदना की रिपोर्ट