Tej pratap Yadav Love Story: तेज प्रताप-अनुष्का के रिश्ते को लेकर लालू के भतीजे ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहा- हनी ट्रैप और तंत्र-मंत्र बनी वजह, जानें क्यों कहा ऐसा

Tej pratap Yadav Love Story: तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव की तस्वीरों से उठे विवाद ने बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया है। जानिए लालू यादव ने क्यों बेटे को RJD से निष्कासित किया और क्या बोले नागेंद्र राय।

Tej pratap Yadav Love Story
तेज प्रताप यादव पर बोले लालू के भतीजे- फोटो : social media

Tej pratap Yadav Love Story:  बिहार की राजनीति में 24 मई को भूचाल तब आया जब तेज प्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट से एक तस्वीर साझा की गई, जिसमें वे अनुष्का यादव नाम की युवती के साथ नजर आ रहे थे। तस्वीर के साथ दावा किया गया कि हम दोनों पिछले 12 वर्षों से रिलेशनशिप में हैं।इस पोस्ट के कुछ ही घंटों बाद इसे डिलीट कर दिया गया और तेज प्रताप ने ट्विटर पर सफाई दी कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया था, और वायरल तस्वीर AI से बनाई गई थी।

लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। यह तस्वीर पूरे बिहार की राजनीति और लालू परिवार के अंदरूनी समीकरणों को हिला चुकी थी।तस्वीरों और उसके पीछे उठे विवादों को देखते हुए लालू यादव ने सख्त रुख अपनाया और तेज प्रताप यादव को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया,साथ ही पारिवारिक संबंध भी तोड़ने की घोषणा कर दी।यह कदम केवल तस्वीर के कारण नहीं, बल्कि लगातार सामने आ रही संदेहास्पद गतिविधियों के चलते उठाया गया, जिसमें पार्टी और परिवार दोनों की छवि को नुकसान पहुंचा।

नागेंद्र राय का खुलासा: "यह प्रेम नहीं, एक योजनाबद्ध साजिश है"

इस पूरे मामले में सबसे सनसनीखेज बयान आया लालू यादव के भतीजे नागेंद्र राय की ओर से। एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत में उन्होंने दावा किया यह रिश्ता अचानक नहीं बना, बल्कि एक राजनीतिक हनीट्रैप था। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि 2018-19 में अनुष्का के भाई आकाश यादव RJD में शामिल हुए और तेज प्रताप से नजदीकी बढ़ाई।आकाश और उनकी मां ने तंत्र-मंत्र और भावनात्मक जाल के माध्यम से तेज प्रताप को फंसाया।दुर्गा पूजा के दौरान मथुरा टोली में तांत्रिक अनुष्ठान कराया गया। अनुष्का को छात्र संगठन में अध्यक्ष पद दिलाया गया, जिससे राजनीतिक लाभ भी उठाया गया।