तेजप्रताप यादव ने अखिलेश यादव को 'X' पर किया अनफॉलो, दो माह पहले हुई थी दोनों नेताओं की फोन पर बात; जानें वजह

Patna : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर अनफॉलो कर दिया है। यह कदम दोनों दलों के बीच भविष्य के संबंधों को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। यह चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योंकि दोनों के बीच बेहतर संबंध रहे हैं।
फोन न उठाने से भड़के तेजप्रताप
तेजप्रताप यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने यह कदम उठाने के पीछे का कारण बताया है। उनका कहना है कि जब अखिलेश यादव 'वोटर अधिकार' से संबंधित एक कार्यक्रम के लिए पटना आए थे, तब उन्होंने तेजप्रताप का फोन तक नहीं उठाया।
तेजप्रताप ने आगे बताया, "पटना में जिस होटल में अखिलेश यादव ठहरे थे, मैंने अपने आदमी को उनसे मिलने के लिए भेजा, लेकिन उधर से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। इसके बाद मैंने अखिलेश यादव का नंबर ब्लॉक कर दिया।"
दो महीने पहले हुई थी बातचीत
यह घटना तब सामने आई है जब लगभग दो महीने पहले ही दोनों नेताओं के बीच फोन पर बातचीत हुई थी। तब अखिलेश ने तेज प्रताप को लखनऊ आकर मिलने के लिए कहा था। उस समय, यह माना जा रहा था कि बिहार और उत्तर प्रदेश के दो प्रमुख राजनीतिक परिवार (यादव परिवार) के अगली पीढ़ी के नेता एक-दूसरे के साथ बेहतर तालमेल स्थापित कर रहे हैं।
हालांकि, हालिया घटनाक्रम और तेजप्रताप के बयान ने अब राजनीतिक समीकरणों में आई खटास को सार्वजनिक कर दिया है। तेजप्रताप के इस कदम को क्षेत्रीय और राष्ट्रीय राजनीति में गठबंधन की संभावनाओं के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि सपा और राजद दोनों ही विपक्षी गठबंधन का हिस्सा रहे हैं।
वहीं तेज प्रताप ने अपनी पार्टी बना ली है। इसी पार्टी के नाम के साथ चुनाव प्रचार कर रहे हैं।