Happy Birthday Rabri Devi: 'आप हमारे परिवार की आत्मा'...तेज प्रताप यादव ने राबड़ी देवी को अनोखे अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, भावुक कर देने वाला पोस्ट

Happy Birthday Rabri Devi: "जन्मदिन मुबारक हो, माँ। आप हमारे परिवार की आत्मा हैं। हर हंसी, हर प्रार्थना, हर उस पल के पीछे आप ही हैं जो घर जैसा लगता है। यह ज़िंदगी जो हम जीते हैं - गर्मजोशी भरी, अधूरी, प्यार से भरी हुई, यह सब आपकी वजह से है।

लालू परिवार
तेज प्रताप ने दी शुभकामनाएं - फोटो : social media

Happy Birthday Rabri Devi: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का आज 67वां जन्मदिन है। राबड़ी आवास पर सुबह से ही राजद कार्यकर्ता और राजद नेता पहुंच रहे हैं और राबड़ी देवी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इसी बीच लालू यादव के बड़े बेटे, पार्टी और परिवार से निकाले गए राष्ट्रीय जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने भी अपनी माँ को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। तेज प्रताप ने अपनी माँ राबड़ी देवी के लिए भावुक कर देने वाली पोस्ट शेयर की है। माँ के साथ कई तस्वीरों को भी तेजप्रताप ने साझा किया है। 

जन्मदिन मुबारक हो माँ...

तेज प्रताप यादव ने लिखा कि, "जन्मदिन मुबारक हो, माँ। आप हमारे परिवार की आत्मा हैं। हर हंसी, हर प्रार्थना, हर उस पल के पीछे आप ही हैं जो घर जैसा लगता है। यह ज़िंदगी जो हम जीते हैं - गर्मजोशी भरी, अधूरी, प्यार से भरी हुई, यह सब आपकी वजह से है। आपने इसे तब संभाला जब हमें पता भी नहीं था कि संभालना क्या होता है"।

आप मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा 

उन्होंने आगे लिखा कि, "आप मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं। आपने बिना कुछ गिने दिया, बिना किसी शर्त के प्यार किया, और तब भी मज़बूत बनी रहीं जब किसी ने नहीं देखा कि यह कितना मुश्किल था। कहते हैं कि जब भगवान हर जगह नहीं हो सकते, तो वे माँ को भेजते हैं। और हम सब बहुत खुशकिस्मत हैं क्योंकि हमारे पास आप हैं।" 

तेज प्रताप का छलका दर्द 

तेज प्रताप यादव ने अपनी माँ के लिए भावुक करने वाली पोस्ट की है। गौरतलब हो कि, तेज प्रताप यादव को उनकी कथित तौर पर गर्लफ्रेंड के साथ तस्वीर वायरल होने के बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव ने पार्टी और परिवार से 6 सालों के लिए निकाल दिया था। तब से ही तेज प्रताप यादव अपने परिवार से दूर रह रहे हैं। हालांकि उन्होंने आज अपनी माँ को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। राबड़ी देवी भी कई बार तेज प्रताप को लेकर भावुक नजर आई हैं। तेजप्रताप का राबड़ी देवी के साथ सबसे मजबूत रिश्ता बचपन से ही रहा है।